छतरपुर मे भीम आर्मी के संस्थापक चंदशेखर रावण ने मेला ग्राउंड मे हजारो लोगों से भरी सभा को संबोधित किया है। बता दें कि ये सभा ओबीसी महासभा और आजाद पार्टी द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की गई थी। पिछले महीने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के भाई के द्वारा दलित परिवार की शादी मे धमकाने के मामले में सभा को संबोधित करते हुए चंदशेखर ने कहा कि हम उस पीड़ित परिवार का साथ देने आये है। उन्होने आगे कहा कि जब यह घटना घटी तब उन्होने छतरपुर पुलिस के खिलाफ आंदोलन की धमकी दी थी। जिसके डर के पुलिस ने मामला दर्ज तो किया था। लेकिन फिर उसे न्यायालय से जमानत मिल गयी। यह डर प्रशासन को दलित समाज पर हो रहे अन्याय को रोकता रहेगा।
चंद्रशेखर अपने संबोधन में प्रशासन को खुलेआम चुनौती देते हुए कहा कि मैं आरडी प्रजापति के साथ हूं। जो कोई भी इनके सामने आएगा या आंख दिखाएगा तो उसे पहले चंद्रशेखर का सामना करना पड़ेगा। यहां का शासन-प्रशासन सब सुन ले, कोई ये न समझे कि आरडी प्रजापति अकेला है। अगर गुंडागर्दी खत्म नहीं हुई तो यहां की सरकार भी बदल जाएगी। कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।
उन्होंने कहा कि आजादी के 75 साल हो चुके है। लेकिन अभी भी हमारे पास पक्के मकान नहीं है। उन्होंने मध्यप्रदेश के लोगों को पक्का मकान दिलाने की भी बात कही है। युवाओं में साहस भरते हुए उन्होने कहा कि मैं हाथ फैलाना नहीं बल्कि हाथ रखना सिखाऊंगा। हर व्यक्ति को खेती करने योग्य जमीन भी दी जाएगी।
ये भी पढ़े- आदिवासी लड़की के साथ गैंगरेप कांड का आया फैसला, तीनों आरोपियों को आजीवन कारावास
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…