होम / भीम आर्मी ने लगाए धीरेंद्र शास्त्री मुर्दाबाद के नारे! गांव जाकर निकाली रैली

भीम आर्मी ने लगाए धीरेंद्र शास्त्री मुर्दाबाद के नारे! गांव जाकर निकाली रैली

• LAST UPDATED : February 25, 2023

Bhim Army: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ भिम आर्मी ने मुर्दाबाद के नारे लगाए। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उधर टीकमगढ़ में रामकथा करने में व्यस्त थे। वहीं दूसरी ओर भीम आर्मी ने उनके गांव पहुंचकर उनके खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया था। भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में गढ़ा गांव पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया। भीम आर्मी ने रैली निकालकर धीरेंद्र शास्त्री मुर्दाबाद के नारे लगाए। बता दें कि ये सारा मामला 11 फरवरी को धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग द्वारा की गई गाली गलौच की घटना से जुड़ा हुआ है।

  • भीम आर्मी ने लगाए धीरेंद्र शास्त्री मुर्दाबाद के नारे
  • गांव जाकर निकाली रैली
  • शालीग्राम को गिरफ्तार करने की है मांग
  • भिम आर्मी ने करी पीड़ित परिवार से मुलाकात

शालीग्राम को गिरफ्तार करने की है मांग

भीम आर्मी की मांग है कि जल्द से जल्द आरोपी शालीग्राम को गिरफ्तार किया जाए। नहीं तो आने वाले दिनों में विशाल विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। शालिग्राम गर्ग के ऊपर धारा 294,506,323,227 एवं SCST के तहत मामला दर्ज किया था। लेकिन अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। भीम आर्मी आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रही है। कार्यकर्ताओं ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के गांव गढ़ा पहुंचकर रैली निकालते हुए प्रदर्शन किया।

भिम आर्मी ने करी पीड़ित परिवार से मुलाकात

जानकारी मिली है कि भीम आर्मी ने रैली के दौरान पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें मदद करने का भी दिलासा दिया। भीम आर्मी आरोपी शालिग्राम गर्ग को जल्द गिरफ्तार करने की भिम सेना का साफ तौर पर कहना है कि अगर गिरफ्तारी नहीं की गई। तो आने वाले दिनों में आंदोलन और विशाल रूप लेगा। इसकी प्लानिंग की जा रही है। हालांकि अपने भाई के ऊपर लगे आरोपों पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा था कि ‘वे गलत के साथ नहीं है। उन्होंने वीडियो जारी कर कहा था कि ‘जो करेगा सो भरेगा।

ये भी पढ़े : सोनिया गांधी लेगीस रिटायर? बोलीं- भारत जोड़ो यात्रा मेरी राजनीतिक पारी का अंतिम पड़ाव

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox