भिंड में बुजुर्ग की आग में जिंदा जलने से दर्दनाक मौत हो गई। बुजुर्ग की रजाई में देर रात सोते समय अचानक आग लग गयी था। बता दे मृतक बुजुर्ग की उम्र 85 वर्ष थी। मामला भिंड के सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत गोविंद नगर का है।
जानकारी के अनुसार बुजुर्ग को सर्दी के प्रकोप से बचाने के लिए रूम में हीटर लगाया गया था , रूम हीटर में शॉर्ट सर्किट होने से रजाई में आग लग गयी । शॉर्ट सर्किट होने के बाद आग रजाई व लकड़ी के तखत ने पकड़ी , तखत के ऊपर बुजुर्ग के सो रहे थे । जिसकी वजह से वह बूरी तरह जल गये और उनकी मृत्यू हो गई।
बता दे देर रात बुजुर्ग के कमरे से उठती हुई आग की लपटों और धुएं से परिजनों की नींद टूटी और परिजनों ने पानी डालकर आग को बुझाने की पूरी कोशिश की। लेकीन बुजुर्ग की जान नहीं बचा सकें। आग लगने से कमरे में रखा घर गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया।
मृतक बुजुर्ग का बेटा पोस्टमैन है। पोस्टमैन बेटे के जरूरी दस्तावेजों का बैग भी आग में जल कर खाक हो गया। कमरे में लगी आग बुझाने के बाद परिजन बुजुर्ग को लेकर जिला अस्पताल भिंड पहुंचे। डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद बुजुर्ग को मृत घोषित किर दिया। मामला भिंड के सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत गोविंद नगर का बताया जा रहा है।