होम / Bhind Accident:ऑटो रिक्शा को बचाने  में पुल की रेलिंग तोड़ते हुए 60 फीट नीचे नदी में गिरा ट्रक, 2 की मौत 

Bhind Accident:ऑटो रिक्शा को बचाने  में पुल की रेलिंग तोड़ते हुए 60 फीट नीचे नदी में गिरा ट्रक, 2 की मौत 

• LAST UPDATED : November 4, 2022

Bhind Accident: भिंड जिले के फूप थाना क्षेत्र स्थित क्वारी नदी के पुल पर एक दर्दनाक हादसा हो गया है। जिसके चलते पुल से गुजर रहा एक ट्रक नदी में जा गिरा। हादसे में ट्रक ड्राइवर और क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक़ यह हादसा भिंड के फूप थाना क्षेत्र के ग्राम कनकुरा और डिढ़ी गांव के बीच नेशनल हाईवे 719 पर बने क्वारी नदी के पुल पर सुबह के समय हुआ है। बताया जा रहा है, कि गिट्टी से भरा ट्रक ग्वालियर की ओर से इटावा जा रहा था।

लोगों के मुताबिक जब भिंड की ओर से आ रहा ट्रक  पुल पार कर रहा था। तभी सामने से आ रहे एक ऑटो रिक्शा को बचाने के चक्कर में ट्रक ने अपना संतुलन खो दिया और पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए 60 फीट नीचे नदी में जा गिरा। घटना के समय ट्रक में गिट्टी भरी हुई थी। घटना होते ही स्थानीय लोग बचाव कार्य में जुटे गए। वहीं फूप थाना पुलिस को भी सूचित किया गया। जिसके बाद मौक़े पर पुलिस के साथ एसडीआरएफ की टीम भी क्रेन भी साथ पहुंची। नदी में उल्टा गिरने की वजह से ट्रक चालक और क्लीनर उसमे फंस गये थे। जिन्हें निकालने के लिए क़रीब दो घंटे तक मशक़्क़त करनी पड़ी। लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।