भिंड: मध्यप्रदेश से भिंड जिले से अजीब मामला सामने आ रहा है। जिसमें कहा जा रहा है कि उत्तरप्रदेश के बाद अब मध्यप्रदेश के भिंड जिले में डीजल चोर गिरोह सक्रिय हो गए हैं। बता दें भिंड इटावा नेशनल हाईवे-719 के अंतर्गत आने वाले ग्राम बरही (चंबल पुल) से लेकर गोहद क्षेत्र तक डीजल चोर गिरोह अत्यंत सक्रिय है। खड़े वाहनों से रात के अंधेरे मे डीजल चोरी की खबर मिली है।
बता दें कि पीड़ित वाहन मालिकों व चालको ने कई बार घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी है। मगर पुलिस को अभी तक इस गिरोह का कोई सुराग नहीं मिला पाया है। बता दें कि डीजल चोर वाहनों मे लगे डीजल टैंक से एक बार मे लगभग 200 से 250 लीटर डीजल पार कर देता है। भिंड पुलिस द्वारा चोरो को पकड़ने की लगातार कोशिश की जा रही है। लेकिन हर बार चोर पुलिस की हाथों से फिसल जा रहें है।
पीड़ित वाहन मालिकों का कहना है कि जब रात में ड्राइवर रोड़ के किनारे या फीर कीसी ढाबे पर वाहन लगाकर सो जाते हैं तब ये चोर इस घटना को अंजाम देते हैं। रात की अंधेरे की वजह से कुछ दिखाई नहीं पड़ता और हर बार ये बच निकलते हैं।