बता दें कि मध्यप्रदेश के भिंड के रोहिंदा से ख़बर आ रही है कि पुलिस को देख कर एक व्यक्ति ने नदी में छलांग लगा दी है। जिसके बाद से सर्च ऑपरेशन में लगी एनडीआरएफ की टीम को उस व्यक्ति की कोई भी सुराग अबतक नही मिल पाई है।
मिली जानकारी के अनुसार भिंड पुलिस से बचने के लिए जुआरी ने क्वांरी नदी में छलांग लगाई थी। इस व्यक्ति का नाम भूरे सिंह तोमर बतया जा रहा है। जो कि अंबाह के पीपरी गांव का रहने वाला है। बीते रविवार को अटेर थाने के 2 जवानों ने जुए के फड़ पर छापा मारा था। इस वजह से उसको डर था कि कहीं पुलिस उसे भी पकड़ ना ले। जिसके डर से उसने छलांग लगाई है। हालांकि नदी का बहाव तेज होने के कारण और तैराकी ना आने के कारण वो नदी में बह गया।
बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने सबसे पहले स्थानीय युवकों को नदी में उतारा था। लेकिन कामयाबी नहीं मिली पाई। जिसके बाद से पुलिस और NDRF की टीम ने फिर से युवक की तलाश शुरू कर दी। लेकिन अबतक कोई ख़बर नहीं मिल पाया है।
ये भी पढ़े- गुस्से में आकर महिला ने 4 बच्चों के साथ कुएं में लगाई छलांग, 3बच्चों की मौत