भिंड में भगवान परशुराम जयंती के मौके पर चल समारोह के दौरान दो पक्षों में विवाद का मामला सामने आया है। विवाद इतना बढ़ गया कि इस मामले को सुलझाने पहुंचे पुलिस पर किसी ने पत्थर से हमला कर दिया। हमले के कारण पुलिस गंभीर रुप से घायल हो गया है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है।
पशुराम जयन्ती के मौके पर शहर में यात्रा निकाली गई थी। जो कि भिंड के हाट बाजार किला गेट से होकर जा रही थी। तभी दो समुदाय के युवाओं में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इस बात की जानकारी सामारोह के आयोजक ने पुलिस को दी थी। घटना की सूचना मिलते ही मामले को संभालने के लिए मौके पर पुलिस पहुंच गई। जिसके बाद उन लोगों में से किसी एक ने पुलिस पर पत्थर से हमला कर दिया। जिसमें पुलिस को सिर पर गहरी चोट आई है।
वहीं जब पत्रकारों ने इस मामले की पूछताछ पुलिस से की तो थाना प्रभारी शिवसिंह यादव ने इस बात से इनकार दिया। उनका कहना है कि ऐसी कोई घटना हुई ही नही है। पुलिस को गिरने से सर पर चोट आया है।