Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के वन विहार का फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए बाघों को लेकर चिंता जताई है। रवीना टंडन ने ट्विटर पर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित वन विहार में बाघों पर बदमाशों द्वारा पथराव की शिकायत करते हुए कहा है कि भोपाल वन विहार में बाघ के लिए कोई सुरक्षा नहीं है। फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन ने वन विहार में पर्यटकों के बर्ताव को लेकर नाराजगी जताई है। उन्होंने ट्विटर पर नाराजगी जाहिर करते हुए पोस्ट किया बाघों को पत्थर मारते बदमाश सैलानी।
आपको बता दें, कि अभिनेत्री रवीना टंडन किसी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में भोपाल में है। फुर्सत के पलों में रवीना टंडन वन विहार घूमने गई थी। जिस दौरान यहां के पर्यटकों के व्यवहार से अभिनेत्री टंडन नाराज हो गई। ऐसे में सोमवार को रवीना टंडन ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए नाराजगी जताई।
यह भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra: वायरल हुआ दिग्विजय सिंह के डांस का वीडियो, बीजेपी ने कसा तंज
इधर वन विहार मैनेजमेंट ने अभिनेत्री रवीना टंडन को रीट्वीट करते हुए लिखा- मैनेजमेंट पहले से ही इस घटना की जांच कर रहा है। बदमाशों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। संरक्षित जानवरों के खिलाफ ऐसी कोई भी कार्रवाई वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत दंडनीय है।
यह भी पढ़ें: MP Urea Shortage: मध्यप्रदेश में खाद का संकट बरकरार, प्रशासन की खुलती पोल!
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…