भोपाल। Cheetahs from South Africa: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया था कि श्योपुर जिले स्थित कूनो नेशनल पार्क में आज 18 फरवरी को 12 और चीते आएंगे। शिवराज सिंह ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा था कि एक समय हमारे देश से समाप्त हो चुके चीते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से पुनर्स्थापित हो रहे हैं। जिसके चलते आज 18 फरवरी को कूनो नेशनल पार्क में 12 चीते और आ रहे हैं।
सीएम शिवराज आज 11 बजे जाएंगे भोपाल स्थित कुनो आएंगे। जहां कुनो में 12 चीते छोड़ें जाएंगे। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका से ‘ट्रायड एंड टेस्टेड’ रूट से चीतों को लाया जाएगा। चीतों को सीएम, केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव बाड़े में रिलीज करेंगे। चीते लेकर वायु सेना का हेलिकाप्टर सुबह 11:30 बजे पहुंचेगा। दूसरी खेप के साथ चीतों की संख्या 8 से बढ़कर 20 हो जाएगी।
इससे पहले पिछले साल सितंबर में यहां 8 चीते नामीबिया से लाए गए थे। इन्हें मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा गया था,। सभी चीते एक विशेष तरह के फ्लाइट से लाए गए थे। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 17 सितंबर को अपने 72वें जन्मदिन पर नामीबिया से के एमपी में आठ चीतों को छोड़ा था। नामीबिया से आने वाले इन 8 चीतो में 5 मादा और 3 नर थे।
ये भी पढ़े : Mahakaleshwar: उज्जैन में भगवान महाकाल का पंचामृत से अभिषेक और भस्मारती पूजन, दूल्हे स्वरूप में दर्शन
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…