होम / Bhopal Crime: भोपाल के बच्चा चोर गिरोह का दिल्ली में हुआ खुलासा, जानें क्या है पूरा मामला

Bhopal Crime: भोपाल के बच्चा चोर गिरोह का दिल्ली में हुआ खुलासा, जानें क्या है पूरा मामला

• LAST UPDATED : October 29, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Bhopal Crime: भोपाल में मासूम बच्चों का अपहरण करने वाले अंतरराष्ट्रीय रैकेट का दिल्ली में खुलासा हुआ है। इस रैकेट में दिल्ली की फर्जी महिला डाक्टर कुमारी शक्ति देवी उर्फ सीमा को क्राइम ब्रांच ने पकड़ लिया है। भोपाल में इस रैकेट के 5 आरोपितों के पकड़े जाने के बाद आरोपित शक्ति देवी विदेश भागने की ताक में थी।

बता दें कि शनिवार को दिल्ली के बदरपुर बार्डर के पास एक निजी वाहन से उसको हिरासत में लिया गया है। क्राइम ब्रांच रविवार की दोपहर में उसे भोपाल कोर्ट में पेश करेगी। क्राइम ब्रांच के अनुसार, गिरोह के सदस्यों के पकड़े जाने के बाद सीमा आरोपित गायब हो गई थी।

आरोपित सीमा पेशे से डाॅक्टर

जब आरोपी शक्ति को हिरासत में लिया गया तब, उसके साथ ढाई साल का बच्चा था, जिसे उसने गोद में लिया था। बता दें कि भोपाल क्राइम ब्रांच की पूछताछ में पता चला है कि सीमा डिलीवरी करने का काम करती है, लेकिन वह आमतौर पर लोगों को अपना परिचय डाक्टर सीमा के रूप में देती थी। और वह अधिकतर ऐसी गर्भवती महिलाओं की तलाश में रहती थी, जो पैदा होने के बाद अपने बच्चे को अपने पास नहीं रखना चाहती थीं।

रिमांड बढ़ाने की मांग

वह ऐसे बच्चों को सीमा पालने और ग्राहक तलाशने के लिए अर्चना सैनी को सौंपती थी। सौदा पक्का होने पर सीमा अपना कमीशन लिया करती थी। भोपाल में पकड़े गए बच्चा चोर गिरोह के सभी आरोपित पुलिस रिमांड पर हैं। रिमांड अवधि पूरी होने पर सभी को रविवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस आरोपितों से और पूछताछ करने के लिए अदालत से फिर रिमांड बढ़ाने की मांग रखेगी। साथ ही बता दें कि दो बच्चों के अपहरण के बाद भोपाल में पिछले सप्ताह पुलिस ने जिन 5 आरोपितों को पकड़ा, उनसे पूछताछ में बच्चों का अपहरण करने के बाद उनको बेचने के अंतरराष्ट्रीय रैकेट का पता चला था।

Also Read: Onion Price Today: आम इंसान को लगा झटकाǃ आसमान छुए प्याज के दाम, कीमत देख रह जाएंगे दंग

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT