Bhopal Crime: मध्य प्रदेश के भोपाल में बैंक मैनेजर के अपहरण के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। जिसके चलते पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पीड़ित के मामा ने ही अपने दो साथीयों के साथ मिलकर भांजे का अपहरण किया था। जिसके बाज उसने अपनी ही बहन से एक करोड़ रुपये की फिरौती की मांग रखी थी। फिरौती नहीं देने पर आरोपी मामा ने अपने ही भांजे को मरा समझकर जंगल में फेंक दिया था। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
दरसअल शुक्रवार को राजधानी भोपाल में आईसीआईसीआई बैंक के रिकवरी मैनेजर का अपहरण हो गया था। जिसके बाद किडनैपर ने मैनेजर की माां को फिरौती की मांग के लिए कॉल किया था, और उसने 1 करोड़ की फिरौती मांगी। फिरौती की रकम नहीं मिलने पर मैनेजर पर जानलेवा हमला किया। जब वह बेहोश हो गया तो उसे मरा समझकर रातीबड़ के जंगल में फेंककर फरार हो गए। हालांकि इस मामले में पुलिस ने एक दिन बाद ही खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
बैंककर्मी के मामा अनुपम दास ने अपने दो दोस्त हंसरात और आदित्य के साथ मिलकर अपहरण की इस घटना को अंजाम दिया था। पीड़ित के होश आने पर उसने पुलिस को अपने ही मामा अनुपम दास का नाम बताया। जिस पर पुलिस ने उसे और उसके दोनों दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
इस मामले में बैंक मैनेजर के साथ आरोपी मामा के परिजन भी थाने पहुंचे, ताकि पुलिस को किसी तरह का शक न हो। पीड़ित युवक अस्पताल में भर्ती है। जहां उसका इलाज चल रहा है। आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आरोपियों से पूछताछ जारी है।
यह भी पढ़े: Bhopal: ICICI बैंक के मैनेजर को किया अगवा,1 करोड़ की फिरौती ना देने पर मरा समझ जंगल में फेंका