दरसअल आरोपित अहद फरहान यू–ट्यूब पर डरावनी फिल्म देखने का आदी हो चुका था। वह बहुत कम सोता था। मंगलवार को भी उसने एक फिल्म देखी थी। इसके बाद उसने अपनी मां असमा फारुख से भूत-चुड़ैलों से संबंधित कुछ सवाल करना शुरू कर दिए। उसके बेतुके सवाल सुनने के बाद मां ने उसे पगला बोल दिया था। जिसके बाद उसने अपना आपा खो दिया। उसे लगा कि उसकी मां पर चुड़ैल का साया है। इस वजह से वह भी जीवन में कुछ नहीं कर पा रहा है। यह विचार आते ही उसने मां को क्रिकेट के बल्ले से ताबड़तोड़ वार करके मार डाला था।
जब आरोपी से पुलिस ने पूछताछ की तब उसने अपने अपराध का पूरा ब्यौरा पुलिस को बताया। उसने कहां कि वह पिछले कई माह से यू–ट्यूब पर डरावनी फिल्में देखने लगा था। वह बहुत कम सोता था। इस वजह से उसकी मानसिक स्थिति भी गड़बड़ाने लगी थी। वह फिल्में देखने के बाद अपनी मां से भूत-प्रेतों के बारे में अजीबो- गरीब सवाल करता था। मां उसे झिड़क देती थी। इस वजह से उसे लगने लगा था कि मां पर किसी बुरी आत्मा का साया है। वह पहले भी मां पर हमला कर चुका था। लेकिन मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा था।
मंगलवार रात को अब्दुल अहद का बड़ा भाई अताउल्ला अपनी पत्नी को लेने अशोका गार्डन स्थित ससुराल चला गया था। घर में अब्दुल अहद और मां असमा फारुख ही थीं। रात करीब साढ़े नौ बजे डरावनी फिल्म देखने के बाद उसने मां से भूत-चुड़ैल के बारे में सवाल करना शुरू कर दिए। मां ने उसे पगला बोल दिया। इससे उसे लगा कि उसकी मां में किसी चुड़ैल की आत्मा का असर है। इस वजह से उसकी शादी नहीं हो पा रही है। वह जीवन में सफल भी नहीं हो पा रहा है। यह विचार मन में आते ही उसने मां पर क्रिकेट के बल्ले से तब तक वार किए जब तक वह ढेर नहीं हो गई। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण असमा की मौके पर ही मौत हो गई थी।
यह भी पढ़े: Bhopal Crime: बेटे ने क्रिकेट के बल्ले से पीट-पीटकर मां को मार डाला, मानसिक रुप से था बिमार