होम / Bhopal Crime: छात्रा से वर्क फ्रॉम होम के नाम पर की लाखों की ठगी, जानें पूरा मामला

Bhopal Crime: छात्रा से वर्क फ्रॉम होम के नाम पर की लाखों की ठगी, जानें पूरा मामला

• LAST UPDATED : February 9, 2024

India News (इंडिया न्यूज़),Bhopal Crime: अक्सर लोग घर बैठे ही काम करते है। घर पर रहकर लाखों रूपये कमाते है। राजधानी भोपाल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। इन दिनों कुछ इस तरह के अपराधों को अंजाम दिया जा रहा है। साइबर अपराधी बेरोजगार युवाओं और रिटार्यड लोगों को अपना शिकार बना रहे है। इस पूरे मामले के बारे में जानते है।

9 लाख रूपये हड़पे 

भोपाल से ठगी का एक मामला सामने आया है। एक युवती को ब्लैकमेल कर उससे 9 लाख रुपये हड़प लिए। बाद में पुलिस इस मामले पर सक्रिय हुई और साइबर सेल ने उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर से गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनका नाम मोहम्मद करीम, मोहम्मद साकिब एवं मोहम्मद अदनान है।

3 मोबाइल किए गए जब्त 

पुलिस ने बताया कि बेरोजगारों को ठगने के लिए कई गिरोह काम कर रहे हैं। इन्होंने अलग-अलग राज्यों में कॉल सेंटर स्थापित किये हुए हैं। ये लोग इंटरनेट मीडिया, वेबसाइट का डाटा खरीदकर मोबाइल नंबर एवं पर्सनल जानकारियां जुटा लेते हैं। भोपाल पुलिस ने गिरोह के पास से तीन मोबाइल फोन, पांच सिम कार्ड, तीन एटीएम कार्ड, एक इंटरनेट राउटर और 15 हजार रुपये जब्त किए गए है।

ये है मामला 

पुलिस ने बताया कि प्रियंका कुमारी ने 9 नवंबर 2023 को साइबर सेल में शिकायत दर्ज की थी। उसे किसी अनजान नंबर से मैैसेज आया जिसमें वर्क फ्रॉम होम का ऑफर दिया गया था। प्रियंका ने बातचीत शुरू की, जिसके बाद आइएमटी कंपनी के कर्मचारी बनकर उससे बातचीत की। प्रियंका से घर बैठे काम करने के लिए एक एंड्रायड एप्लिकेशन डाउनलोड करने के लिए बोला। गगड़बड़ी की आशंका होने पर युवती ने काम करना बंद कर दिया तो वे लोग ब्लैकमेल करने लगे उसके माता-पिता को मारने की धमकी देने लगे।
इसके साथ ही अश्लील वीडियो मैसेज भेजकर युवती के रिश्तेदारों को प्रताड़ित करने लगे। इस बात से डर कर युवती ने करीब 9,11, 884 रुपये उसके खातों में आनलाइन जमा करवा दिये।
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT