भोपाल के पिपलानी इलाके से ख़बर आ रही है। जिसमें बताया जा रहा है कि LED प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी की मालकिन ने आत्महत्या कर ली है। घटनास्थल से सुसाइड नोट बरामद किया गया है।
जिसमें महिला ने लिखा था कि मेरी कंपनी कर्ज में डूब गई है। अब ये जिंदगी जीने का अब कोई मतलब नहीं है। मेरी वजह से मेरी फैमिली भी सरवाइव नहीं कर पा रही। अपनी फैमिली को मैं परेशान नहीं देख सकती। मै कीसी को कोई जवाब नहीं दे पा रही हूं। मेरा बिजनेस सफल नहीं हो पाया। मॉय गॉड! मेरी परिवार का ध्यान रखना। मेरी गलतीयों को माफ करना।
महिला के भाई धनवीर का कहना है कि उनकी बहन ने बैंक से अपने बिजनेस के लिए कई लोन ले रखे थें। जिसके कारण बैंक से हमेशा कॉल आता रहता था। उन्होंने बताया कि वो बिजनेस से जितना भी कमाती थी वो सब बैंक के लोन में चला जाता था। फिर पैसे पूरे नही होते थे। जिसके कारण वो हमेशा परेशान रहती थी।
बता दें कि घटना के दिन महिला घर में अकेले थीं। उनका भाई धनवीर ऑफिस गए थे। इसी बीच, धनवीर की पत्नी ने धनवीर को फोन कर बताया कि स्वाति ने फांसी लगा ली है। जिसके बाद धनवीर तुरंत ही ऑफिस से घर पहुंचे। स्वाति को जल्दी से फंदे से उतारकर अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टर ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, पुलिस द्वार पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।