होम / Bhopal: बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे किसान, अचानक पहुंचे सीएम शिवराज, फिर…..

Bhopal: बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे किसान, अचानक पहुंचे सीएम शिवराज, फिर…..

• LAST UPDATED : November 22, 2022

Bhopal: मध्य प्रदेश के भोपाल में मंगलवार को मोती लाल नेहरू कॉलेज में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। जिस दौरान हजारों किसानों के बीच अचानक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह वहां पहुंच गए। जैसे ही प्रदर्शनकारीयों ने सीएम को अपने बीच देखकर वहां का माहौल बदल गया। भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। शिवराज ने भावुक अंदाज में कहा कि आज आपके बीच आया हूं क्योंकि किसान आएं और मामा उनके बीच नहीं आए, ये हो ही नहीं सकता। आगे उन्होंने कहा कि किसान भाइयों और बहनों की समस्याओं को समझना हमारा कर्तव्य है। ऐसा थोड़ी है कि किसान यहां नारे लगाते रहे और मैं कहीं दूसरी जगह निकल जाऊं। इसलिए मैंने तय किया कि पहले मैं किसान भाइयों और बहनों के बीच जाऊंगा। आपके बीच में आया हूं तो आप के प्रति प्रेम और श्रद्धा मन में रख कर आया हूं और इस भाव के साथ आया हूं कि जो भी जायज समस्या किसान भाइयों की होगी उसको पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

 

जिसके बाद शिवराज ने माइक संभाला और किसानों की समस्याएं पूछीं। जिसके चलते शिवराज ने घोषणा करते हुए कहा अब किसान की सहमति से ही उसकी जमीन अधिकृत की जाएगी, बिना किसान की अनुमति के जमीन अधिकृत नहीं की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि किसान पंप योजना का अनुदान अगले बजट में आ जाएगा। गन्ना किसानों का बकाया मिल मालिकों से बात कर वापस कराएंगे। जले हुए ट्रांसफार्मर जल्द से जल्द बदलवाए जाएंगे। उन्होंने इसके इलावा बहुत सी घोषणएँ करी।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox