Bhopal: देशभर में छठ पूजा को धूमधाम से मनाया जा रहा है। कई राज्यों में खुशी का माहौल बना हुआ है। लेकिन की क्षेत्र ऐसे भी है। जहां त्यौहार के दौरान कई हादसों की खबरे भी सामने आ रही है। ईसी कड़ी में भोपाल से एक खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि भोपाल के भेल में टैगोर नगर फेस 2 में सोमवार को सुबह छठ पूजा के दौरान पटाखे जलाने से आग लग गई। सूचना मिलने पर फ़ायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। जानकारी मिली है कि छठ पूजा के दौरान पटाखे जलाए जा रहे थे। जिनकी चिंगारी टेंट हाउस के गद्दों में लग गई थी। इस घटना के कुछ समय बाद ही भारी संख्या में लोग एकत्रित हो गए थे। इस हादसे में कितना नुकसान हुआ है। इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है। फायर ब्रिेगेड के पहुंचने से आग पर नियंत्रण किया गया। जिसके चलते कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई है।
गौरतलब है कि त्योहारों का मौसम है। हर कोई त्यौहार धूमधाम से मनाना चाहता है। लेकिन त्यौहार मनाते वक्त या त्यौहारों में पटाखे इस्तेमाल करते व्कत नागरिकों को सावधान रहना चाहिए। जिसके चलते कोई बढ़ा हादसा ना हो जाए और आपकी खुशीयां मातम में ना बदल जाए।
यह भी पढ़ें:Khargone: टैंकर हादसे में मृतकों की बढ़ी संख्या, गांव में मातम का माहौल