होम / Bhopal Jail: मिर्ची बाबा ने लगाया भोपाल जेल अधीक्षक पर ये बड़ा आरोप

Bhopal Jail: मिर्ची बाबा ने लगाया भोपाल जेल अधीक्षक पर ये बड़ा आरोप

• LAST UPDATED : April 4, 2024

India News MP (इंडिया न्यूज), Bhopal Jail: हाल ही में भोपाल जेल से रिहा हुए वैराग्यानंद त्यागी उर्फ मिर्ची बाबा ने भोपाल जेल अधीक्षक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मिर्ची बाबा ने कहा कि जेल में कैदियों से पैसे वसूलने के लिए उन्हें जमकर पीटा जाता है। जेल में मोटी रकम खर्च करने वालों को VIP ट्रीटमेंट दिया जाता है। बाबा ने जेल अधिकारी की संपत्ति की जांच की भी मांग की है।

मिर्ची बाबा का आरोप है कि जेल में होने वाली कथा के लिए चंदा इकट्ठा करने के लिए कैदियों को प्रताड़ित किया जाता है। मैं भी इस प्रताड़ना का शिकार हो चुकी हूं। मिर्ची बाबा का कहना है कि 2023 में चंडीगढ़ के कथावाचक हरि ठाकुर और 2024 में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने जेल में कथा सुनाई थी, जिसका आयोजन जेल अधीक्षक ने किया था। आयोजन पर खर्च हुआ पैसा सरकार ने नहीं दिया, बल्कि कैदियों को प्रताड़ित कर अवैध वसूली की गयी।

मेरे मिलने पर रोक लगा दी

बाबा ने आरोप लगाते हुए कहा कि जेल अधीक्षक राकेश भांगरे ने कथा के लिए पैसे इकट्ठा करने के लिए मुझे भी बुलाया था। मुझे बताया गया कि कहानी जेल में होनी थी। अंशदान के रूप में नकद राशि दें। मैंने कहा कि मैं साधु हूं। मेरे पास पैसे नहीं हैं। जब मैंने मना कर दिया, तो मेरी बैठकों पर चार महीने के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया। बाद में कोर्ट के आदेश पर मैंने अपने लोगों से मिलना शुरू किया।

भू-माफियाओं की अलग खुराक है

बाबा ने आरोप लगाया कि जब मैं जेल में था तो देवास के एक भू-माफिया को जेल में VIP ट्रीटमेंट दिया गया। यहां तक कि उनका खाना भी जेल के हॉस्पिटल वार्ड से अलग बनता था। बाबा का कहना है कि मैंने जेल में होने वाले कथा आयोजन को लेकर RTI दाखिल की है। यह आयोजन कहानी के किस बिन्दु से आयोजित किया गया था? फिलहाल जेल प्रशासन ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया है।

सभी आरोप निराधार

उधर, जेल अधीक्षक राकेश भांगरे ने मिर्ची बाबा के सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। जेल अधीक्षक के मुताबिक कहानी जनसहयोग से बनाई गई है। इससे जुड़े सभी साक्ष्य जेल मुख्यालय को सौंप दिये गये हैं। कथा के चौथे दिन महाराज ने स्वयं कहा था कि कथा कैदियों के कल्याण के लिए कथा निःशुल्क कही जा रही है।

Read More:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT