Bhopal: भोपाल में आईसीआईसीआई ICICI बैंक के रिकवरी मैनेजर के अपहरण का मामला सामने आया है। जानकारी मिली है कि किडनैपर ने मैनेजर की माां को फिरौती की मांग के लिए कॉल किया था, और उसने 1 करोड़ की फिरौती मांगी। जिसके बाद फिरौती की रकम नहीं मिलने पर मैनेजर पर जानलेवा हमला किया। जब वह बेहोश हो गया तो उसे मरा समझकर रातीबड़ के जंगल में फेंककर फरार हो गया। पुलिस ने अब तक इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़े: Indore: टीचर ने नर्सरी के बच्चे के साथ कि हैरान कर देने वाली हरकत, बच्चे के हाथ पर लिखा CUT YOUR HAIR!
ICICI बैंक के रिकवरी मैनेजर राहुल राय कटारा हिल्स क्षेत्र में रहते हैं। वे एमपी नगर स्थित आईसीआईसीआई बैंक में रिकवरी मैनेजर हैं। शुक्रवार सुबह 10 बजे वे बैंक पहुंचे और करीब 10:20 बजे वे बैंक से निकल गए। दोपहर में उनकी मां के पास राहुल के मोबाइल से कॉल आया। मां से 1 करोड़ की फिरौती मांगी गई। राहुल की मां ने एमपी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद राहुल को घायल अवस्था में रातीबड़ से सीहोर रोड पर जंगल में फैक दिया गया।
बताया जा रहा है कि पीड़ित अभी बोलने की हालत में नहीं है। पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहीं है। साथ ही फिरौती मांगी गई या नहीं, इसकी भी जांच कर रही हैं।
यह भी पढ़े: Bhopal Rape Case: 56 साल के बुजुर्ग ने 5 साल की गूँगाी-बहराी मासूम से किया दुष्कर्म