होम / Bhopal News: गले में पट्टा बांधने के मामले में हुई दोषियों की गिरफ्तारी, शिवराज ने कहा- धर्मांतरण का कुचक्र नहीं चलने देंगे

Bhopal News: गले में पट्टा बांधने के मामले में हुई दोषियों की गिरफ्तारी, शिवराज ने कहा- धर्मांतरण का कुचक्र नहीं चलने देंगे

• LAST UPDATED : June 20, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Bhopal News: सोमवार को राजधानी भोपाल में एक युवक के गले में रस्सी डालकर पीटे जाने का मामला सामने आया था। जिस पर प्रदेश के गृहमत्री नरोत्त्म मिश्रा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पुलिस कमिश्नर को जांच के आदेश दिए थे। जिसके बाद शाम होते-होते पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरु कर दी थी। इस मामले के तीन आरोपी सोमवार को ही चुकें थें। वहीं चौथा आरोपी को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों के खिलाफ जल्द हीं राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। वहीं अब इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

  • प्रदेश की घटना पर कांग्रेस ने नहीं कहा एक शब्द
  • राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत की जाएगी कार्रवाई

धर्मांतरण का कुचक्र नहीं चलेगा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम धर्मांतरण का कुचक्र नहीं चलने देंगे। प्रदेश में गुंडागर्दी और दादागिरी नहीं होने दिया जाएगा। ऐसा करने वालों को सबक सिखाया जाएगा। जिसे कि पूरा देश याद रखेगा। ऐसे असामाजिक तत्वों, बदमाशों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। वहीं प्रदेश के गृहमंत्री ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि एक व्यक्ति के गले में पट्टा बांधने के अमानवीय कृत्य करने के बाद भी दिल्ली से भोपाल तक और भोपाल से गांव की चौपाल तक किसी भी कांग्रेसी ने एक शब्द भी कहना जरूरी नहीं समझा। हमारे चचाजान आदरणीय दिग्विजय सिंह जी उत्तराखंड और विदेश तक की घटनाओं पर ट्वीट करते रहते है, लेकिन अपने ही प्रदेश की घटना पर एक शब्द नहीं बोल पाएं।जिससे हम कांग्रेस की मानसिकता को स्पष्ट रुप से समझ सकते हैं।

6 लोगों पर मामला दर्ज

इस मामले में पीड़ित के शिकायत पर 6 लोगों पर धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। घटना का पूरा वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हुआ था। जिसके बाद ये पूरा मामला तूल पकड़ लिया। वीडियो में सार आरोपी मिलकर पीड़ित विजय को गले में रस्सी बांध कर मारते नजर आ रहें थें। विजय ने बाताया कि ये लोग उसे अपना धर्म परिवर्तन करने की बात कह रहें थें। साथ ही बड़े का मांस खाने की बात भी कह रहें थें।

Also Read: भोपाल में खुलेआम गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, गृहमंत्री ने दिए निर्देश

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT