होम / Bhopal News: भोपाल की अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर, ऐसी ही कई जगहों पर कार्रवाई की तैयारी

Bhopal News: भोपाल की अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर, ऐसी ही कई जगहों पर कार्रवाई की तैयारी

• LAST UPDATED : May 22, 2024

India News MP (इंडिया न्यूज), Bhopal News: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अफसरों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि राज्य में अवैध निर्माण नहीं चलने दिया जाएगा। इसी क्रम में भोपाल जिला प्रशासन ने मंगलवार को अवैध कॉलोनी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। हताईखेड़ा में विकसित हो रही एक अवैध कॉलोनी में पक्के निर्माण को बुलडोजर से ढहाया गया।

अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई

जिला कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने सोमवार को ही एसडीएम और तहसीलदारों को अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसी निर्देश के बाद गोविंदपुरा एसडीएम रवीश श्रीवास्तव ने अपनी टीम के साथ हताईखेड़ा के ग्राम खसरा नंबर 123/1/1/1 पर बने अवैध निर्माण को ढहा दिया।

अवैध प्लॉटिंग का मामला

अधिकारियों के अनुसार, इस स्थान पर 2.5 एकड़ निजी भूमि पर करीब 100 से अधिक प्लॉट बनाए गए थे और एक पक्का कमरा भी बनाया गया था। रविंद्र शुक्ला और जयशिव एसोसिएट्स द्वारा यहां अवैध प्लॉटिंग की जा रही थी।
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अधिकारी अब अवैध निर्माणों पर कड़ी नजर रख रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को भी भोपाल की कई और जगहों पर ऐसी कार्रवाई की जाएगी।
अवैध कॉलोनियों की समस्या (Bhopal News)
राजधानी भोपाल में अवैध कॉलोनियों की समस्या काफी बड़ी है। इसे लेकर सरकार और विभाग बार-बार कार्रवाई करते रहे हैं, लेकिन पूरी तरह से अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो सका है। मुख्यमंत्री के नए निर्देश के बाद अब इस दिशा में और तेजी से कार्रवाई की उम्मीद है।

Also Read:

MP Chief Justice: जस्टिस शील नागू बने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के नए कार्यवाहक चीफ जस्टिस, जानें कौन हैं ये

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT