India News(इंडिया न्यूज) MP, Bhopal News: AIIMS का एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो भोपाल AIIMS का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में ऑटो से आए युवकों ने बीते दिन गुरूवार को कुछ युवकों ने जमकर हंगामा किया। इलाज को लेकर युवकों और गार्ड में विवाद हो गया। गार्ड के समझाने के बावजूद युवकों ने हमला कर दिया। इसका वीडियो बनाया गया अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह बताया जा रह है कि इस दौरान युवक शराब के नशे में धुत थे। नशे में धुत युवक सबसे पहले ओपीडी में पहुंचे जहां से इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजा गया। युवक ट्रामा में न जाकर ओपीडी में ही इलाज करने के लिए जिद करने लगे। इधर मामले को शांत कराने के लिए गार्ड्स ने उन्हें ट्रामा में जाने के लिए सख्ती से मना किया तो युवकों ने गार्ड के साथ मारपीट करना शुरू कर दी। इस पर एम्स के गार्ड्स ने भी उन्हें खदेड़ने के लिए पिटाई शुरू की।
इस बीच जिस ऑटो से युवक और युवतियां पहुंची थी उस ऑटो ड्राइवर ने एम्स के एक गार्ड पर ही आटो चढ़ा दिया। गार्ड को ज्यादा चोट नहीं आई है। किसी भी युवक ने थाने में मारपीट करने की शिकायत दर्ज नही की है। एम्स पीआरओ केडी शुक्ला ने बताया कि युवकों ने जमकर शराब पी रखी थी इसलिए मारपीट की शिकायत नहीं की। प्रबंधन ने उन्हें सिर्फ समझाने की कोशिश की थी।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामला अभी थाने में दर्ज नही किया गया है।
ये भी पढ़ें :