होम / Bhopal News: आज भोपाल के कई इलाकों में बिजली रहेगी गुल, जानें क्या है टाइमिंग 

Bhopal News: आज भोपाल के कई इलाकों में बिजली रहेगी गुल, जानें क्या है टाइमिंग 

• LAST UPDATED : February 23, 2024

India News(इंडिया न्यूज़),Bhopal News: बिजली मेंटेनेंस के चलते काफी समय से भोपाल के कई इलाकों में बिजली की कटौती हो रही है। आज शुक्रवार को राजधानी भोपाल के 20 से ज्यादा इलाकों में कटौती की जाएगी। यह कटौती 2 2 शिफ्ट में 2 से 5 घंटे के लिए की जाएगी। कटौती मुख्य रूप से बंजारी, जेके टाउन, बीमाकुंज, दानिश कुंज सहित आसपास के इलाकों में की जाएगी। सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक होगी। बिजली विभाग ने शेड्यूल जारी किया है।

इन इलाकों में आज नहीं रहेगी बिजली

आज सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक रिगल स्टेट, रॉयल होम्स एवं आसपास के क्षेत्रों में बिजली जाएगी। सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक राजहर्ष, क्रिस्टल कॉलोनी, दानिश कुंज डीके 2, 3, 4, 5, जैन मंदिर, प्रियंका नगर, समृद्धि कॉलोनी, शारदा रिट्रीट, सर्वधर्म सी सेक्टर, विराशा हाइट्स, बंजारी सी सेक्टर, जेके टाउन, बीमा कुंज ए सेक्टर एवं आसपास के इलाकों में बिजली की कटौती की जाएगी।

2 से 5 घंटे के लिए कटेगी बिजली 

बिजली विभाग ने बताया कि शुक्रवार को इन इलाकों की बिजली शिफ्ट के अनुसार ही काटी जाएगी। इस वजह से लोगों को पहले ही सूचित किया जाता है कि बिजली से संबंधित सारे जरूरी काम कटौती से पहले निपटा लें, ताकि कटौती के समय परेशानी न हो। इन क्षेत्रों की बिजली 2 से 5 घंटे के लिए काट दी जाएगी।

ये भी पढ़ेॆं :