भोपाल: भोपाल में 21 जनवरी से इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल शुरू होगा, जो 3 दिन चलेगा। इसमें स्कूली और कॉलेज के स्टूडेंट्स को जोड़ा जाएगा। वहीं, साइंस थ्रू गेम्स एंड टॉयज एक्टिविटीज भी होंगी। सिंगर कैलाश खेर भी आएंगे। यह आठवां भारतीय अंतराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव है। साइंस फेस्टिवल मेनिट में होगा। केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय, विज्ञान भारती स्थानीय स्तर पर मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के कॉ-आर्डिनेशन से यह इवेंट हो रहा है। शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएम शिवराज सिंह चौहान होंगे।
वहीं, केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए स्कूली बच्चे भी महोत्सव में शामिल होंगे। महोत्सव की तैयारियों की गुरुवार को सीएम चौहान ने समीक्षा भी की।
विभिन्न गतिविधियों से प्रदेश के सभी साइंस कॉलेज को जोड़ा जाएगा वर्चुअली
फेस्टिवल में होने वाली विभिन्न गतिविधियों से प्रदेश के सभी साइंस कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक, आईटीआई को वर्चुअली जोड़ा जाएगा। महोत्सव में अद्वैत वेदांत को विज्ञान से संबद्ध करते हुए प्रस्तुत किया जाएगा। कार्यक्रम के 15 प्रमुख घटक होंगे। इसमें भारतीय कारीगरों की प्रौद्योगिकी पर केंद्रित आर्टिंसंस टेक्नोलॉजी विलेज-वोकल फॉर -लोकल, शोधकर्ताओं के बीच वैचारिक आदान-प्रदान के लिए फेस-टू-फेस विथ न्यू फ्रांटियर्स इन साइंस, गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स, इंटरनेशनल साइंस फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया, मेगा साइंस एंड टेक्नालॉजी एग्जीबिशन, नेशनल सोशल ऑर्गनाइजेशन एंड इंस्टीट्यूशंस मीट, न्यू एज टेक्नॉलॉजी शो, साइंस थ्रू गेम्स एंड ट्वाइज, स्टार्टअप कॉनक्लेव, स्टेट साइंस एंड टेक्नालॉजी कांउसिल्स कॉनक्लेव, स्टूडेंट इनोवेशन फेस्टिवल, स्टूडेंट्स साइंस विलेज, वैज्ञानिक-साइंस लिटरेचर फेस्टिवल, यंग साइंटिस्ट कॉन्फ्रेंस, मेंटरिंग एंड कॉउंसिलिंग साइंटिफिक डिस्कशन शामिल हैं।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में सिंगर कैलाश खेर और इंडियन ओशन रॉक बैंड देंगे प्रस्तुतियां
साइंस फेस्टिवल में इसरो के चेयरमैन एस. सोमनाथ, भारत बॉयोटेक के सीएमडी कृष्णा एल्ला सहित कई वैज्ञानिक शामिल होंगे। समारोह में मध्यप्रदेश पर्यटन, संस्कृति, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन, जनजातीय कल्याण, स्कूल शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, आयुष, स्वास्थ्य, पर्यावरण, नगरीय विकास एवं आवास, खनिज, कुटीर एवं ग्रामोद्योग, कृषि, वन, नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण तथा जल संसाधन विभाग द्वारा प्रदर्शिनी लगाई जाएगी। महोत्सव में 21 जनवरी की शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम में सिंगर कैलाश खेर, 22 जनवरी को मध्यप्रदेश के कलाकार और 23 जनवरी को इंडियन ओशन रॉक बैंड प्रस्तुतियां देंगे।