होम / Bhopal: विनय मेहर ने विकास यात्रा को बताया भ्रष्टाचार की यात्रा

Bhopal: विनय मेहर ने विकास यात्रा को बताया भ्रष्टाचार की यात्रा

• LAST UPDATED : February 27, 2023

मध्यप्रदेश: (Vikash Yatra) मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास यात्रा का समापन शनिवार 25 फरवरी को हो चुका है और बैरसिया विधानसभा में आज जिला पंचायत सदस्य संगठन के प्रदेश संयोजक विनय मेहर के नेतृत्व में कांग्रेस ने प्रेस वार्ता आयोजित कर विधायक विष्णु खत्री की विकास यात्रा को भ्रष्टाचार की यात्रा बताते हुए अनेकों गंभीर आरोप लगाए ।इस अवसर पर विनय मेहर के साथ जिला पंचायत सदस्य विक्रम बालेश्वर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मिश्री लाल मालवीय एवं बैरसिया ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मदन सिंह ठाकुर व पूर्व नगरपालिका बैरसिया नेता प्रतिपक्ष राजू धाकड़ भी उपस्थित रहें।

  • हर विभाग में मची हुई है भ्रष्टाचार की लूट
  • गौ की हत्या करने वाले विष्णु खत्री जी के साथ मंच करते हैं साझा
  • दिव्यांग को किया साइकिल वितरण

हर विभाग में मची हुई है भ्रष्टाचार की लूट

मेहर ने कहा कि एक ओर किसानों के गेहूं का रेट 3000 से कम करते हुए दो हजार कर दिया, सड़कों पर फिरते आवारा पशु एवं कच्ची शराब बेचते हुई महिलाएं बैरसिया का प्रतीक बन चुकी है। हर विभाग में भ्रष्टाचार की लूट मची हुई है सैकड़ों गांवों की विधानसभा मे मात्र एक महाविद्यालय है, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे ऑपरेशन तक नहीं किया जा सकता है, तब विधायक विष्णु खत्री जी बताएं कि वे किस विकास की यात्रा निकाल रहे हैं।

गौ की हत्या करने वाले विष्णु खत्री जी के साथ मंच करते हैं साझा

मेहर ने तीखे शब्दों में हमला बोलते हुए कहां कि आज बैरसिया में गौशालाओं में गौ माता की हत्या करने के आरोपी लोग विधायक विष्णु खत्री जी के साथ मंच साझा करते हैं और आप बैरसिया में किसी भी सामुदायिक सुलभ प्रसाधन में चले जाइए आपको गंदगी का अंबार मिलेगा क्या विधायक विष्णु खत्री जी प्रधानमंत्री जी के स्वच्छ भारत मिशन के सपने का बंटाधार कर विकास यात्रा निकाल रहे हैं।

दिव्यांग को किया साइकिल वितरण

कार्यक्रम के पश्चात जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर ने दिव्यांग का साल एवं श्रीफल से सम्मान करते हुए साइकिल वितरण की जिस पर दिव्यांग ने जिला पंचायत सदस्य का आभार प्रकट करते हुए कहा कि हम जैसे दिव्यांगों पर इस शासन में कोई ध्यान नहीं दिया जाता विनय मेहर जी ने हमारी चिंता करते हुए जमीनी स्तर पर मदद की है।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox