India News (इंडिया न्यूज़) Operation Kaveri, भोपाल: सूडान में सेना और अर्धसैनिक बल के बीच चल रहे गृहयुद्ध के चलते हालात बहुत खराब होते जा रहे हैं। इस युद्ध में अब तक 400 से अधिक लोगों की बली चढ़ चुकी है। ऐसे में वहां फंसे भारतीयों को काफी परेशानी का सामने करना पड़ रहा था। सूडान में फंसे भारतीयों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए भारत सरकार ने ऑपरेशन कावेरी की शुरुआत की है। जिसके चलते सूडान में भोपाल का जयंत भी उन भारतीयों के बिच फंसा हुआ था। जिसको अब हिंदुस्तान के ज़मीं पर पहुँचा दिया गया है।
बता दें कि जयंत दो हफ़्ते से सूडान में युद्ध के बीच में फँसा हुआ था। जो अब दिल्ली में पहुंच चुका है और आज दिल्ली पहुंच जाएगा। सरकार लगातार फँसे हुए नागरिकों को लाने का प्रयास कर रही है।
इसकी जानकारी विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट करते हुए दी। बता दें कि अभी तक तक भारतीयों को लेकर तीन विमान जेद्दा पहुंच चुका है। दूसरे जत्थे में 148 भारतीय शामिल थे जबकि तीसरे में 135 फंसे हुए लोग जेद्दा पहुंचे हैं।
ये भी पढ़े: मध्यप्रदेश की रहने वाली छात्रा ने कोटा में किया सुसाइड!