India News (इंडिया न्यूज़), Bhupendra Yadav: मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क में प्रोजेक्ट चीता के तहत चीतों को वापस भारत में बसाने की कोशिश की जा रही है। जिसके लिए दक्षिण अफ्रीका और नाबीबिया चीते लाए गए हैं। लगातार हो रही चीतों की मौत को लेकर केंद्रीय वन और पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव का बड़ा बयान सामने आया है। बता दें कि शनिवार को वो प्रदेश बीजेपी की कार्यसमिति की प्रस्तावित बैठक की तैयारी के जांच के मकसद से ग्वालियर आए थें।
ग्वालियर दौरा के दौरन उन्होंने सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि हम इस पूरे प्रोजेक्ट को गंभीरता से ले रहे हैं, चूंकि यह प्रोजेक्ट काफी लंबा है और मॉनसून भी शुरु हो चुका है जिसके कारण चीतों में संक्रमण देखने को मिल रहा है। हम अपनी पूरी मेहनत से इस प्रोजेक्ट को बचाने में लगे हैं। अब चीतों को बचाने के लिए दक्षिण अफ्रीका और भारत के एक्सपर्ट्स से लगातार जुड़े हैं। वहीं चीतों को दूसरे पार्क में शिफ्ट करने की बात को लेकर कहा कि अभी कोई ऐसी योजना नहीं है। चीतों को अभी कहीं शिफ्ट नहीं किया जाएगा।
मध्यप्रदेश के कूनों नेशनल पार्क में प्रधानमंत्री एक बार फिर से चीतों को बसाने की कोशिश में लगें हैं। उन्होंने इसके लिए प्रोजेक्ट चिता के माध्यम से देश में दक्षिण अफ्रिका और नामिबिया से चीतों की दो खेप भारत लाए गए हैं। अभी और भी चीतों को भारत लाने की तैयारी की जा रही है, लेकिन हाल में हुए चीतों की मौत के कारण प्रबंधन समिती सचेत हो गया है। बता दें कि लाए गए 20 चीतों में से नौ चीते और तीन शावक की मौत हो चुकी है।
Also Read: राज्यवार बाघों की संख्या में मध्यप्रदेश बना नंबर-1, मुख्यमंत्री ने दी बधाई