होम / नीमच में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी करवाई, चार अपराधियों को भेजा इंदौर जेल

नीमच में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी करवाई, चार अपराधियों को भेजा इंदौर जेल

• LAST UPDATED : April 20, 2023

नीमच में पुलिस ने मादक पदार्थों के तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए एक और ठोस कार्रवाई की शुरुआत की है। तस्करी में लिप्त रहे चार आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत ही पिट एक्ट के तहत करवाई कर सेंट्रल जेल इंदौर भेजा गया है। पुलिस ने ऐसे चार अपराधियों को चिन्हित किया जो मादक पदार्थों के अवैध कारोबार में लगातार लिप्त रहे हैं।

  • पिट एनडीपीएस एक्ट
  • आरोपी का नाम

पिट एनडीपीएस एक्ट

भविष्य में भी आपराधिक एवं मादक पदार्थों के अवैध कारोबार की आशंका के मद्देनजर चारों आरोपियों के खिलाफ पिट एनडीपीएस एक्ट यानि स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अवैध व्यापार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर केंद्रीय जेल इंदौर में निरूद्ध किया गया है। इस अधिनियम में 1 साल तक आरोपियों को जेल में रखा जा सकता है। इस मामले में आसानी से जमानत नहीं मिलती है।

आरोपी का नाम

इन आरोपियों में मुमताज हुसैन नीमच, हुसैन मंसूरी हरकियाखाल, रईस पिंजारा मोया कुकड़ेश्वर और गोपाल निवासी बांगरेड का नाम शामिल हैं।