होम / खालिस्तान-गैंगस्टर्स पर NIA की बड़ी कार्रवाई, यूपी से दिल्ली तक 6 राज्यों में जबरदस्त छापेमारी!

खालिस्तान-गैंगस्टर्स पर NIA की बड़ी कार्रवाई, यूपी से दिल्ली तक 6 राज्यों में जबरदस्त छापेमारी!

• LAST UPDATED : September 27, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), NIA Raids: राष्ट्रीय जांच एजेंसी गैंगस्टर टेरर नेटवर्क पर सुबह से ही बड़ी कार्रवाही कर रही है। जिसके चलते पंजाब से NIA ने फिरोजपुर से एक शख्स को हिरासत में लिया है। जिसका गैंगस्टर अर्श डाला के साथ लिंक होने का शक है। इसी कड़ी में एजेंसी की ओर से उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और दिल्ली-एनसीआर समेत छह राज्यों में एक साथ रेड मारी गई है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार कुल 51 जगहों पर छापेमारी की गई है। एजेंसी को पंजाब, हरियाणा जैसे राज्यों में छुपे गैंगस्टर्स के लिंक खालिस्तानी आतंकियों से जुड़े होने के सबूत मिले हैं। इन गैंगस्टर्स को खालिस्तानी आतंकी हथियार सप्लाई कर रहे हैं।

तड़के सुबह रेड

सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर एनआईए ने लॉरेंस बंबीहा और ऐश दारा गिरोह के सहयोगियों से जुड़े तीन मामलों में सुबह छह राज्यों में 51 स्थानों पर तलाशी ली। फिलहाल एनआईए की टीमें पंजाब के बठिंडा और मोगा में तैनात हैं। जानिए क्या हुआ जब पंजाबी गायक सिद्धू मुसवारा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस बिंदु पर, लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह और बाम्बियों में बहस हो गई।

उस वक्त यह भी कहा गया था कि लॉरेंस बिश्नावी गैंग से लड़ने के लिए बंबीहा गैंग ने पाकिस्तान से भी मदद ली थी। बता दें कि अर्श डल्ला विदेश भाग गया है। वहीं से अपने अपराध को अंजाम दे रहा है।

NIA Raid से जुड़ी मुख्य जानकारी 

  • एनआईए ने गैंगस्टर्स-आतंकवादी-खालिस्तान समर्थक तत्वों के नेटवर्क के खिलाफ दर्ज तीन मामलों के संबंध में छापेमारी की।
  • दो मामले 2022 के और एक मामला 2023 का।
  • एफआईआर नंबर 22/2023 के सिलसिले में छापेमारी।
  • एफआईआर नंबर 37 साल 2022 और एफआईआर नंबर 39 साल 2022।
  • तीनों मामले एनआईए दिल्ली मुख्यालय में दर्ज।
  • सीमा पार से भारत में हथियारों और विस्फोटकों की तस्करी के लिए एनआईए की एफआईआर में खालिस्तान टाइगर फोर्स का नाम शामिल है।

NIA की रडार पर; 15 खालिस्तान समर्थक तत्व और गैंगस्टर

  • खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) के अर्शदीप डाला
  • लखबीर सिंह @ लांडा, बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई)
  •  दलीप कुमार बिश्नोई उर्फ ​​भोला
  • सुरेंद्र सिंह उर्फ ​​चीकू
  • हरविंदर सिंह उर्फ ​​रिंदा
  • गोल्डी बराड़
  • अनिल छिप्पी
  • नरेश सेठी
  • छेनू पहलवान
  • दलेर कोटिया
  • दिनेश गांधी
  • सनी डागर@विक्रम
  • नीरज पंडित
  • दिनेश गांधी
  • दलेर कोटिया

किन राज्यों में गैंगस्टर्स हुए एक्टिव?

बता दें कि बीते कुछ महिने में कई राज्यों में गैंगस्टर्स गतिविधियां देखी गई थी। जिसमें तहत पंजाब, हरियाणा, यूपी जैसे राज्य शामिल है। ये अपराधी अपराध को अंजाम देने के लिए कई गलत जगहों से फंडिंग जुटाते हैं। इसमें उनकी मदद करता है नापाक इरादों वाला पाक। पाक ड्रग्स और हथियारों की सप्लाई करता है।

Also Read: 

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT