kamalnath
India News (इंडिया न्यूज़), ‘100 units of electricity waived’ in MP, भोपाल:मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने जा रहे है। जिसको लेकर कांग्रेस जनता को अपनी तरफ करने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है। जिसके चलते कांग्रेस के दिग्गज नेता लगातार पूरे राज्य में विधानसभाओं क्षेत्रों के दौरे कर रहे है, तो कभी किसी योजना का ऐलान। कांग्रेस सत्ताधारी दल को पछाड़ने की कवायद में है। इसी क्रम में पूर्व सीएम कमलनाथ आज बदनावर पहुंचे और यहां उन्होंने 100 यूनिट बिजली फ्री देने का ऐलान कर दिया है।
कमलनाथ ने धार जिले के बदनावर में जनसभा को संबोधित करते हुए यह बड़ा ऐलान किया है। पीसीसी चीफ ने कहा कि इस बार सौ रुपए में सौ यूनिट बिजली नहीं बल्कि 100 यूनिट तक बिजली फ्री देंगे।
‘100 यूनिट बिजली माफ और 200 यूनिट बिजली हाफ’
आगे उन्होंने कहा कि 100 यूनिट बिजली माफ और 200 यूनिट बिजली हाफ। इसके पहले बदनावर में मीडिया संवाददताओं से बातचीत के दौरान कमलनाथ ने कहा कि मैं ईडी और सीबीआई से नहीं डरता। मध्य प्रदेश का नौजवान आज रोजगार के लिए भटक रहा है। प्रदेश का अन्नदाता खाद बीच और फसलों के उचित मूल्य के लिए भटक रहा है। प्रदेश में चौपट राज चल रहा है। रोजगार चौपट, भर्ती चौपट, शिक्षा व्यवस्था चौपट, स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट प्रदेश में आज हर क्षेत्र में व्यवस्थाएं चौपट है।
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…