होम / Niwari: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, करीब साढ़े तीन लाख की कच्ची शराब जब्त

Niwari: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, करीब साढ़े तीन लाख की कच्ची शराब जब्त

• LAST UPDATED : January 8, 2023

Niwari: निवाड़ी पुलिस को बड़ी कामयाबी हासील हुई है। जिसके चलते पुलिस ने करीब साढ़े तीन लाख की कच्ची शराब की जब्त करी है। साथ ही पुलिस ने तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। निवाड़ी पुलिस ने रविवार को कच्ची शराब बनाने वाले दो स्थानों पर बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने ग्राम झिंगोरा और धर्म पुरा से 2500 लीटर कच्ची शराब जब्त की है।

पुलिस टीम ने मौके से हजारों लीटर शराब भी नष्ट की है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। निवाड़ी पुलिस अधीक्षक तुषारकांत विद्यार्थी एवं अपर पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र पाल सिंह डावर के नेतृत्व में तथा निवाड़ी कोतवाली प्रभारी सुरेंद्र नाथ सिंह यादव के नेतृत्व में अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

इसी तारतम्य में निवाड़ी पुलिस ने उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की बॉर्डर के पास झिंगोरा और धर्म पुरा ग्राम में बड़ी कार्रवाई की। यहां के चेक डेम के पास से पुलिस ने अवैध कच्ची शराब जप्त की है। जानकारी के अनुसार निवाड़ी पुलिस ने दल बल के साथ कबूतरा डेरा पर छापामार कार्रवाई करते हुए 2500 लीटर कच्ची शराब जब्त की और लगभग 8000 लीटर लहान नष्ट किया गया।

इस सिलसिले में निवाड़ी पुलिस ने उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा के पास झिंगोरा और धरम पुरा गांवों में बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने यहां चेक डैम के पास अवैध कच्ची शराब जब्त की है। जानकारी के अनुसार निवाड़ी पुलिस ने कबूतरा डेरा पर छापेमारी कर 2500 लीटर कच्ची शराब जब्त की और करीब 8000 लीटर शराब नष्ट की।

वहीं निवाड़ी पुलिस को 2 ट्रैक्टरों के माध्यम से निवाड़ी कोतवाली में रखे कच्ची शराब के ड्रम मिले हैं. इस संबंध में कोतवाली प्रभारी सुरेंद्र नाथ सिंह यादव ने बताया कि जब्त शराब की कीमत तीन लाख 60 हजार रुपये से अधिक है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में महिला व पुरुष पुलिस बल भी मौजूद रहा।

यह भी पढ़े: MP: नाबालिग से इंस्टाग्राम पर दोस्ती: फिर प्यार, रेप, ब्लैकमेंलिग का खेल, रुपए और जेवर भी हड़पे!

Connect With Us : Twitter Facebook