दमोह। Big rail accident in Damoh: बीना कटनी रेल खंड पर दमोह जिला मुख्यालय स्थित दमोह रेलवे स्टेशन के पास स्थित पथरिया फाटक के समीप एक बड़ा रेल हादसा होने का मामला सामने आया है। जहां जानवर के टकराने से ट्रेन के डिब्बे के पहिए निकल गए। गनीमत रही कि मालगाड़ी पलटी नहीं।
जानकारी के अनुसार मालगाड़ी से एक जानवर टकरा गया। सांड के तेज रफ्तार मालगाड़ी से टकराने के बाद मालगाड़ी का एक पहिया टूट कर बाहर आ गया।
इस हादसे के बाद से ही इलाके में हड़कंप की स्थिति बन गई. वरिष्ठ अधिकारियों से घटना की जानकारी मिलने के बाद अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। हालांकि इस हादसे में लंबे समय तक रेल यातायात प्रभावित रहने की आशंका है, इसलिए जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। ट्रेन के डिब्बे से पहिए निकालने के बाद भी ट्रेन नहीं पलटी।
पहिया दूसरे ट्रैक पर निकल आया है। ऐसे में क्रेन की मदद से पहिया हटाने के बाद यातायात शुरू किया जाएगा। रेलवे अधिकारी ने जानवर के टकराने की बात से इनकार किया है। साथ ही मामले की जांच कराने की बात कही है और जल्द ही ट्रैफिक शुरू करने की बात भी कही है।
यह भी पढ़ें: गाँधीसागर मे एक फ़रवरी से आयोजित होगा एशिया का सबसे बड़ा फ्लोटिंग फेस्टिवल