India News (इंडिया न्यूज), MP Election 2023, इंदौर: एमपी में कुछ महिनों में विधानसभा चुनाव आने वाले है। जिसके चलते राज्य में नेताओं की सक्रियता बढ़ गई है। केंद्रिय गृहमंत्री अमित शाह एमपी के विधानसभा चुनाव पर पैनी नजर है। इसी के चलते शाह का एमपी का तीसरा दौरा है। शाह एक बार फिर 30 जुलाई को भोपाल पहुंचेगे।
जहां कुछ चुनिंदा नेताओं के साथ बैठक करेगे। जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करेगे। बता दें कि अमित शाह के साथ ही कन्हैया कुमार भी इंदौर दौरे पर आ रहे हैं।
जानकारी के अनुसार 30 जुलाई को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह विधानसभा चुनाव में प्रचार-प्रसार करने इंदौर पहुंच रहे है। जिसके मद्देनजर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। जहां उन्होंने भाजपा के राष्ट्रिय महासचिव कैलाश विजयवर्गिय और कई विधायकों के साथ मिलकर कार्यक्रम की प्लानिंग को समझा और अधिकारियों को कुछ बदलाव करने के निर्देश भी दिए हैं।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इन दिनों एमपी में काफी एक्टिव नजर आ रहे है। पूरे संगठन की कमान शाह ने खुद संभाली है। लगातार बैठकों का दौर जारी है। जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों और रूठे कार्यकर्ताओं को मनाने पर मंथन किया जा रहा है। शाह 2018 की तरह किसी भी हालत में मध्यप्रदेश खोना नहीं चाहते हैं। इसी कारण उन्होंने पूरे प्रदेश की कमान खुद ही संभाल रखी है।
ये भी पढ़़े: वंदे भारत में परोसे गए खाने में निकला कॉकरोच! फोटो हो रही है वायरल