होम / Indore Breaking: “इंदौर मंदिर हादसे में नगर निगम का बड़ा कदम”, टीम ने बेलेश्वर मन्दिर का अवैध निर्माण तोड़ा!

Indore Breaking: “इंदौर मंदिर हादसे में नगर निगम का बड़ा कदम”, टीम ने बेलेश्वर मन्दिर का अवैध निर्माण तोड़ा!

• LAST UPDATED : April 3, 2023

Big accident on Ram Navami in Indore: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में रामनवमी पर हुए बड़े हादसे में कुल 36 शव बरामद किए गए थे। साथ ही यह खबर सामने निकल कर आई थी कि इंदौर मंदिर हादसा निजी मंदिर प्रबंधन की लापरवाही के चलते हुआ है।

  • इंदौर मंदिर हादसा अपडेट
  • हादसे को 18 घंटे पूरे
  • मृतकों की संख्या हुई 35
  • रेस्क्यू अपरेशन जारी
  • एक युवक सुनील सोलंकी लापता

जिसके टलते नगर निगम ने एक सख्त कदम उठाते हुए पटेल नगर में बेलेश्वर मंदिर में हुए बावड़ी हादसे के चलते नगर निगम ने मंदिर में बना अतिक्रमण धव्सत कर दिया है।

ये भी पढ़ें:‘विधायकों ने पहने महिलाओं के कपड़े’, फिर किया डांस, वीडियो वायरल!

भारी पुलिस बल किया गया तैनात

मंदिर में बना अतिक्रमण हटाते वक्त कोई विवाद न हो सके। इसके लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया था। वहीं जानकारी मिल रही है कि स्थानीय रहवासियों और बजरंग दल ने मंदिर तोड़ी जाने का विरोध किया था। लेकिन प्रशासन द्वारा समझाइश देखकर अतिक्रमण को हटाया गया।

पटेल नगर में धंसी थी बावड़ी

दरअलव बीते गुरुवार को रामनवमी के दिन एक बड़ा हादसा हो गया था। जिसके चलते स्नेह नगर के पास पटेल नगर में श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर पर बावड़ी की छत धंसने से कई लोग बावड़ी में गिर गए थे। जिसमें 36 लोगों की मौत हो गई थी।

निजी मंदिर प्रबंधन की सामने आई थी लापरवाही

इंदौर मंदिर हादसे में निजी मंदिर प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है। निजी मंदिर में निर्माण को लेकर 1 साल पहले प्रशासन ने आपत्ति जताई थी। बावड़ी पर निर्माण को लेकर भी प्रशासन ने आपत्ति जताई थी। सरकार की आपत्ति के बाद भी मंदिर में निर्माण किया गया। बिना स्वीकृति के मंदिरा का निर्माण हुआ। जो हादसे का कारण बन गया। चेतावनी के बाद भी मंदिर प्रबंधन ने प्रशासन की अनदेखी कि जिसके चलते इतने लोगों की जान चली गई। मंदिर प्रबंधन ने इस मुद्दें को लेकर प्रशासन पर हिंदू धर्म की भावना आहत करने का आरोप लगाया था।

ये भी पढ़ें: ‘एमपी में H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस के साथ-साथ कोरोना की मार’, प्रदेश में कोरोना के 35 नए मरीज मिले!

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox