इंडिया न्यूज़, बीजापुर:
Big Success for Security Forces in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने बीजापुर इलाके में माओवादियों (Maoists)के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है। इस दौरान थाना बीजापुर (police station Bijapur)और डीआरजी(DRG) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए छह माओवादियों को हथियारों के साथ धर दबोचा है। सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने पदेड़ा(Padda), रेगडगटटापारा(Regdgattapara ) नाने के नजदीक चार संदग्धिों को विस्फोटक पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
पकड़े गए माओवादियों में यह हैं शामिल
इनके नाम सोनू कोरसा ,मुन्ना हपका ,मंगल कोरसा ,सोनू हपका पकड़े गये हैं। संदिग्ध माओवादियों के कब्जे से 02 नग टिफिन बम, डेटोनेटर, कार्डेक्स वायर, बिजली का तार, माओवादी साहित्य, माओवादी पर्चा, एवं पिटठू बैग आदि बरामद किया गया है।
बीजापुर एवं डीआरजी की टीम द्वारा पदेड़ा रेगड़गटटा पारा से एक माओवादी कोरसा सोनू बीजापुर को पकड़ा गया है। सोनू पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं। सोनू कोरसा थाना बीजापुर क्षेत्रान्तर्गत वर्ष 2006 में पुलिस पार्टी पर हमला करने में शामिल था। यही नहीं सोनू ने पुलिसकर्मियों को जान से मारने व कैम्प लूटने के नियत से सीआरपीएफ कैम्प चेरपाल पर फायरिंग भी की थी। वर्ष 2011 में चेरपाल(cherpal) में पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर आर0 क्रमांक 856 पवन मंडावी की हत्या करने व एसपीओ रमैया पुसपुल का अपहरण कर हत्या करने की घटना में शामिल था। वहीं इसी सोनू ने 2020 में मुनगा में पुलिस टीम पर भी हमला किया था। लेकिन तब वह मौका पाकर फरार हो गया था।
Read More: Encounter in Madhya Pradesh सुरक्षाबलों को कामयाबी बीजापुर में दो नक्सली ढेर, मुठभेड़ जारी