India News (इंडिया न्यूज़), MP BJP Candidate second list, सीधी: एमपी में कल बीजेपी ने 39 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। जिसमें कई चौंकाने वाले नाम सामने आए। इसी कड़ी में एमपी में कई सीटें एसी है। जिनमें सबकी नजर है। जिसमें से एक सिट सीधी की है। जो पेशाब कांड के बाद चर्चाओं में आई है।
आपको बता दें की इस लिस्ट में सीधी पेशाब कांड वाली विधानसभा सीट पर बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बदल दिया है। बीजेपी ने केदारनाथ शुक्ला का टिकट काटकर स्थानीय महिला सांसद को विधानसभा चुनाव में टिकट दिया है।
सीधी में पेशाब कांड से वर्तमान बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला चार बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं। एसे में उनका टिकट काटना इस ओर इशारा करता है की बीजेपी अपना डैमेज कंट्रोल के प्रयास में है। क्योंकि पेशाबकांड की घटना के बाद से ही कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर थी। पीड़ित पर पेशाब करने वाले आरोपी का नाम बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला से जुड़ा था। जिसका अबतक बीजेपी डैमेज कंट्रोल करने में लगी है।
बता दें कि रीति पाठक सीधी से लगातार दो लोकसभा चुनाव जीत चुकी हैं। उन्होंने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी। लेकिन वह विधानसभा चुनाव पहली बार लड़ेगी. ऐसे में इस बार भी उन पर सबकी नजरें होगी।
गौरतलब है की केदारनाथ शुक्ला बीजेपी के कद्दावर नेता माने जाते हैं। वह चार बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं। ऐसे में उनका टिकट कटने के बाद अगला कदम क्या होगा, इस पर अब सबकी निगाहें होंगी।
Also Read:
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…