होम / इन 5 चुनावी राज्यों में तैनात होंगे भाजपा के दूत, पीएम मोदी देंगे कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र

इन 5 चुनावी राज्यों में तैनात होंगे भाजपा के दूत, पीएम मोदी देंगे कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र

• LAST UPDATED : June 17, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), PM Modi Bhopal Visit: भारतीय जनता पार्टी एमपी के चुनावी मैदान को फतह करने के लिए तैयारियों में जुट गई है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को भोपाल का दौरा करने वाले है। जिसके चलते वह कार्यकर्ताओं को संबोधित कर उनको विजय हासिल करने का मंत्र देंगे।

बताया जा रहा है कि पीएम मोदी 5 चुनावी राज्यों में 3000 दूत तैनात करेंगे। बीजेपी के चयनित 3000 मंडल स्तर के नेताओं को पीएम जीत का मंत्र देंगे और संबोधन के बाद चयनित कार्यकर्ता प्रधानमंत्री से सवाल भी कर सकेंगे।

‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’

बताया जा रहा है कि, ये सभी कार्यकर्ता 26-28 तारीख के बीच भोपाल में रहने वाले है। इसी दौरान पीएम मोदी ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम को मजबूती प्रदान करने के लिए पीएम मोदी गुरू मंत्र देने वाले है। बता दें इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे। पीएम के संबोधन के बाद यह सभी राज्य पांचों चुनावी राज्यों को लिए निकल जाएगें। यह कार्यकर्ता 10 दिन तक लगातार अपने-अपने दिए गए इलाके में रहेंगे।

पीएम करेंगे कार्यकर्ताओं को प्रोतसाहित

आपको बता दें कि पीएम मोदी अपने भोपाल दौरे के दौरान जबलपुर-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे। पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया था कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी की भोपाल यात्रा से राज्य में बीजेपी कार्यकर्ताओं का मनोबल और आत्मविश्वास बढ़ेगा।

यह भी पढ़ें: Coconut Water: गर्मी से राहत के लिए पी सकते हैं नारियल पानी, जानें कई तरह के फायदे

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube