India News (इंडिया न्यूज), BJP leader Sana Khan, भोपाल: मध्य प्रदेश में इस साल आम चुनाव होंगे। उससे पहले एक बड़ी खबर है। बता दें कि नागपुर में बीजेपी की बड़ी नेत्री सना खान एमपी से गायब हो गई हैं। उसके बाद तो हर तरफ हंगामा है। सना के परिजनों ने हत्या का मामला उठाया है। पुलिस लगातार सना की तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक वह उनकी पहुंच से बाहर है। बता दें कि सना 1 अगस्त को जबलपुर पहुंची थीं।
नागपुर भाजपा के प्रसिध्द नेत्री ने 1 अगस्त को मध्य प्रदेश के नागपुर में जबलपुर का दौरा किया। परिजनों ने बताया कि सना जबलपुर के घरबाजार थाना क्षेत्र में अमित (उर्फ पप साहू) के घर पर रह रही थी। वह अपने बिजनेस पार्टनर पैप साहू से मिलने गई थी और वहां रुकी थी।
सना खान के गायब होने के बाद सना खान के परिजनों ने सन्ना की हत्या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि जबलपुर पहुंचने के बाद सना खान ने मां को फोन करके यहां पहुंचने की बात बताई थी। लेकिन 2 अगस्त को जब उनकी मां ने फोन किया तो सना का नंबर ऑफ जा रहा था। जिसके बाद परिजनों ने पप्पू को फोन किया तो उसने बताया कि वो यहां पर सना से विवाद हो गया जिसके बाद वो लौट गई है। उसके इस जवाब के बाद परिजनों ने सना की हत्या की आशंका जताई है।
बता दें कि सना खान अल्पसंख्यक सेल नागपुर की सक्रिय नेत्री है। जिनके गायब होने की सूचना परिजनों ने नागपुर पुलिस को दी थी। जिसके बाद सन्ना का कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस पप्पू साहू के ढाबा कर्मचारियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ करने में जुटी हुई है। बता दें कि जिस बिजनेस पार्टनर से मिलने सना आई थी उसके ऊपर हत्या का मुकदमा भी दर्ज है।
ये भी पढे: 10 अगस्त को रीवा में CM शिवराज का ‘मेगा’ रोड शो, प्रदेश की बहनों को देंगे कई सौगात