होम / अपने ही सिस्टम की पोल खोलते नजर आए BJP नेता, कहा- बिना रिश्वत नहीं होता कोई काम

अपने ही सिस्टम की पोल खोलते नजर आए BJP नेता, कहा- बिना रिश्वत नहीं होता कोई काम

• LAST UPDATED : February 7, 2023

MP Poltices: मध्यप्रदेश में चुनावों से पहले बीजेपी अपनी विकास के चर्चा प्रदेश के कौन-कौने तर पुहंचाना चाहीती है। जिसके चलते बीजेपी ने प्रदेश में अपनी विकास यात्रा आरंभ कर दी है। इसी के चलते इन विकास यात्राओं में बीजेपी आमसभाओं में प्रदेश की जनता को संबोधित कर रही है।

वहीं दूसरी तरफ केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक और कैबिनेट मंत्री जसवंत जाटव विकास यात्रा के दौरान सिस्टम की पोल खोल रहे हैं।

बिना रिश्वत नहीं होता कोई काम- जसवंत जाटव

जसवंत जाटव विकास यात्रा को संबोधित करते हुए कह रहे थें कि उनके क्षेत्र में बिना रिश्वत के कोई काम नहीं होता है। जिसके बाद जसवंत जाटव का यह भाषण अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वहीं इस पर कांग्रेस ने भी अपनी प्रतिक्रिया दि है। कमलनाथ के मीडिया प्रभारी पीयूष गोयल ने ट्वीट करते हुए कहा है कि किया कि खुद कितने में बिके थे।

पीयूष गोयल ने किया ट्वीट

पीयूष गोयल ने ट्वीट करते हुए लिखा की विकास यात्रा में सिस्टम की पोल खोल रहे नेताजी कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त जसवंत जाटव बोले, मेरे क्षेत्र में बगैर रिश्वत नहीं होता कोई काम वीडियो वायरल कांग्रेस ने कसा तंज, खुद कितने में बिके थे।

यह भी पढ़ें: एमपी में माहौल बिगाड़ने का प्रयास , मशहुर गुंडा बनने के लिए मस्जिद के इमाम को मारा चाकू !

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT