होम / BJP Media Center: विधानसभा चुनाव से पहले हाईटेक सुविधाओं से लैस मीडिया सेंटर का शुभारंभ

BJP Media Center: विधानसभा चुनाव से पहले हाईटेक सुविधाओं से लैस मीडिया सेंटर का शुभारंभ

• LAST UPDATED : September 24, 2023

India News (इंडिया न्यूज), BJP Media Center: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेप एक्टिव मोड़ में आ गई है। जिसे लेकर बीजेपी ने भोपाल में हाईटेक सुविधाओं से लैस मीडिया सेंटर का शुभारंभ किया है। इस मीडिया सेंटर में बीजेपी विधानसभा चुनाव 2023 के बाद लोकसभा चुनाव से जुड़ी गतिविधियों को संचालित करेगी। मीडिया सेंटर के ओपनिंग के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत प्रदेश के अनेक मंत्री मौजूद रहें।

  • कल बीजेपी के कार्यकर्ता महाकुंभ का मीडिया संचालन मीडिया सेंटर से करेंगे
  • कल बीजेपी के कार्यकर्ता महाकुंभ का मीडिया संचालन

प्रधानमंत्री का आगमन

बता दें कि मीडिया हाउस भोपाल स्थित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के पास बंसल-1 के भवन में बनाया गया है। इस मीडिया हाउस की जिम्मेदारी चुनावी गतिविधियों पर नजर बनाई रखनी होगी। बीजेपी ने इस मीडिया हाउस का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से एक दिन पहले किया है। कल बीजेपी के कार्यकर्ता महाकुंभ का मीडिया संचालन इसी बीजेपी के मीडिया सेंटर से करेंगें।

हाई टेक्नोलॉजी से युक्त

इस मीडिया हाउस को हाई टेक्नोलॉजी से युक्त बनाया गया है। जिसमें स्पेशन टेक्निकल टीम भी रखी गई है। जिसका काम सारे उपकरणों को अपडे़ट रखना होगा। इसमें विशेष रुम भी बनाया गया है। जहां से अलग-अलग जिलों के नेता लाइव जुड़ सकते हैं और चुनावी निर्देश दे सकते हैं। बता दें कि इस मीडिया हाउस के माध्यम से विधानसभा चुनाव के साथ ही लोकसभा चुनाव का भी संचालन होना है।

Also Read: