होम / बीजेपी विधायक ने दिग्विजय सिंह को भेजा लीगल नोटिस, जानें पूरा मामला

बीजेपी विधायक ने दिग्विजय सिंह को भेजा लीगल नोटिस, जानें पूरा मामला

• LAST UPDATED : May 16, 2023

India News (इंडिया न्यूज़),MP News, भोपाल: मधयप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को एक नया झटका लगा है। दिग्गी को एक नया लीगल नोटिस भेजा गया है। जबलपुर जिले की पनागर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक सुशील तिवारी इंदु ने अपने वकील के माध्यम से यह लीगल नोटिस भेजा है। विधायक सुशील तिवारी इंदु ने अपने ने दिग्गी पर पीडीएस के अनाज के घोटाले का आरोप लगाया था।

लीगल नोटिस में कहा गया है कि दिग्गी प्रेस वार्ता आयोजित कर अपने फेसबुक पेज में मेरे पक्षकार सुशील तिवारी इंदु के खिलाफ किये गए प्रसारण पर माफी मांगे और इससे पहले की गई टिप्पणी से संबंधित वीडियो को अपने फेस बुक पेज और बाकी स्थानों से भी हटा लें।

ऐसा न करने की स्थिते में मेरे पक्षकार के द्वारा आपको नोटिस के खिलाफ सिविल कोर्ट जाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

लीगल नोटिस की वजह

वहीं दिग्विजय सिंह ने सोमवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान पर भ्रष्टाचार को लेकर हमला बोला था। दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया था। “मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार नहीं चला रही है, बल्कि व्यवसाय कर रही है। मुख्यमंत्री की मिलीभगत से ही पूरा काम हो रहा है। बीजेपी के मंत्री और विधायक केवल बिजनेस कर रहे हैं। इसी दौरान दिग्विजय सिंह ने जबलपुर की पनागर विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक सुशील इंदु तिवारी पर भी सीधा हमला बोला था।

दिग्विजय सिंह के इन आरोपों के चलते ही बीजेपी विधायक सुशील तिवारी इंदु ने पूर्व मुख्यमंत्री को माफी मांगने के लिए कहा है और ऐसा न करने पर कोर्ट का रुख करने की भी धमकी दी है।