India News (इंडिया न्यूज़), BJP Slogan: मध्यप्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। जिसे लेकर पार्टियों के बीच जुबानी जंग शुरु हो गई है। इसी क्रम में कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी के नारा को लेकर तंज कसा है। बात दें कि बीजेपी द्वारा ‘फिर से इस बार बीजेपी सरकार’ का नारा दिया गया है। जिसपर कमलनाथ ने तंज कसते हुए 2018 विधानसभा चुनवा का याद दिलाया है।
उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताजी अपने बैनर पर लिख रहे हैं ‘फिर इस बार, भाजपा सरकार’, वो भूल गये हैं पिछली बार ही जनता ने उनको कर दिया था बाहर। जिनको इतनी बड़ी बात भी याद नहीं, वो अपने वादे क्या याद रखेंगे। इस बार मुख्यमंत्री जी के साथ कई लोग अपनी अंतिम पारी खेल रहे हैं। अठारह साल से कुशासन का प्रतीक बने लोग अब अस्सी साल तक भी फिर से वापस नहीं आएँगे।
वहीं कमलनाथ के इस बयान पर उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि उन्होंने कर्ज माफी, बेरोजगारों को भत्ता सहित कई ऐसी घोषणा की थी। जिसमें एक भी पूरा नहीं किया गया। जिसकी वजह से उनकी सरकार गिर गई। जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नेतृत्व में सरकार बनी। साथ ही उन्होंने दावा किया है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी।
Also Read: विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहीं ये बातें, एक देश एक चुनाव पर भी दिया बयान
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…