(Madhya Pardesh): आजकल बॉलीवुड की कई फिल्में विवादों में आती रहती है। कभी र्धम के नाम पर तो कभी अपने कुछ दृश्यों को लेकर। तो कभी फिल्मों को लेकर सियासत तेज हो जाती है। इसी कड़ी में अब रामसेतु फिल्म को लेकर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री ने काग्रेंस पर निशाना साधा है।
रामसेतु फिल्म के रिलीज होने के बाद बीजेपी नेता सामने आने लगे है। जिसके चलते मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने रामसेतु फिल्म की तारीफों के फुल बादें हैं। साथ ही बिना नाम लिए कांग्रेस पर निशाना भी साधा है।
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आज अद्भुत और अकल्पनीय फिल्म ‘रामसेतु’ को देखने का सौभाग्य मिला। मिथकों से परे, वैज्ञानिक और तार्किक आधार पर रामसेतु के ऐतिहासिक निर्माण को प्रतिस्थापित करने वाले इस प्रयास के लिए अभिनेता अक्षय कुमार जी और फिल्म की पूरी टीम का अभिनंदन।
क्योंकि इस फिल्म ने रामायण के र्दुप्रचार को भंग किया है। कुछ लोगों ने रामसेतु, रामायण और को काल्पनिक बताया था, अगर वो इस फिल्म को देखेंगे उनके मिथक के टुकड़े हो जाएंगे। रामसेतु मानव निर्मित है, यह तार्किक अधार पर वैज्ञानिक आधार पर सिध्द हो गया है।
रामसेतु के मुख्य अभिनेता अक्षय कुमार और उनकी टीम को बधाई देने के साथ- साथ नरोत्तम मिश्रा ने जनता से इस फिल्म को देखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मैं जनता जनादन से भी यह आग्रह करता हूं की दिपावाली की इस अवसर पर रामसेतु फिल्म को जरुर देखे। इसे देखने के बाद आपके अलौकिकता का र्दशन होगा।
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…