INDIA NEWS (इंडिया न्यूज) BJP, MP: दमोह में साल 2021 में हुए उपचुनाव में राहुल सिंह को हार का सामना करना पड़ा था। उन्होंने अपनी हार का आरोप मलैया परिवार पर लगााया था। जिसपर कार्रवाई करते हुए पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया के बेटे सिद्धार्थ मलैया समेत कई नेताओं को पार्टी से निकाल दिया गया था। जिसके बाद आज फिर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव और संगठन मंत्री हितानंद शर्मा की मौजूदगी में जयंत मलैया के बेटे सिद्धार्थ मलैया समेत अन्य पांच मंडल अध्यक्षों ने अपनी सदस्यता वापस ली है।
सिद्वार्थ मलैया ने अपनी सदस्यता वापस लेते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी और प्रदेश नेतृत्व ने हमें स्वीकार किया है इसके लिए मैं पार्टी नेतत्व का आभार व्यक्त करता हूं। मैं यह भरोसा दिलाता हूं कि पार्टी द्वारा जो भी दायित्व सौंपी जाएगी उस पर हम खरे उतरेंगे।
इस फैसले से पहले भाजपा प्रभारी मुरलीधर राव ने अपने दमोह दौरे के दौरान कहा था कि हम अपने पुराने साथियों को वापस लाएंगे और दमोह की सीट 100% जीतेंगे। इसके साथ ही हम 51% वोट शेयर भी लेंगे। बता दें कि मध्यप्रदेश की सारी पार्टीयां विधानसभा चुनाव की तैयारी में लग गयी है।
ये भी पढ़े- नक्सली हमले को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस सरकार पर कसा तंज
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…