India News (इंडिया न्यूज़), Shivpuri News , शिवपुरी: एमपी के शिवपुरी शहर के फतेहपुर टॉकीज वाली रोड पर बुधवार की शाम सड़क किनारे नाली में से आग की लपटें उठतीं दिखीं। जिसने सबको चौंका के रख दिया। फिर कुछ देर बाद ही उस वहां स्थित एक मकान में विस्फोट होते ही आग लग गई। जिसमें एक ही परिवार के चार लोगो के अलावा दो अन्य लोग भी झुलस गए। जिसमें से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। दरअसल गैस सप्लाई पाइपलाइन में अचानक आग लग गई थी। उस आग को देखने के लिए लोगो की भीड़ भी जुट गई थी, तथा लोग उसे थिंक गैस की पाइप लाइन में आग लगना मान रहे थे।
अभी लोग कुछ समझ भी नही पाए थे कि अचानक राघवेंद्र लोधी के घर के ऊपरी हिस्से में तेज धमाका होने के साथ ही आग की लपटें उठने लगीं। आग देखकर कुछ स्थानीय लोगों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी तथा घर में आग से झुलसे लोगों को देखने पहुंचे।
ब्लास्ट के बाद छत से उछला पत्थर मकान से कई फीट दूर खड़े जयप्रकाश धाकड़ के सिर पर जाकर गिरा। छत का एक पत्थर वहीं खड़े सुशील के पैर पर आकर लगा। इस मकान से करीब 60 फीट दूर दुकान पर सामान खरीद रहे रितेश की पीठ में भी गहरा घाव हो गया। कुछ और लोगों को भी चोटें आई हैं।
घर में लगी आग में सचिव राघवेंद्र लोधी, पत्नी रानी लोधी, बेटी काव्यांजलि लोधी के अलावा उनके घर आया उज्जवल भार्गव, पड़ौसी जयप्रकाश धाकड़ व रीतेश कुशवाह, झुलस गए। इनमें से रानी व राघवेंद्र की स्थिति अधिक खराब है। डॉक्टरों के मुताबिक झुलसे हुए लोग 50 से 70 फीसदी झुलस गए हैं।
ये भी पढ़े: Biporjoy Effect In MP: MP के इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट!