इंडिया न्यूज़, उज्जैन: बांद्रा-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस में बुधवार रात को बम रखे होने की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया। उज्जैन पुलिस बल मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है शासकीय रेल पुलिस (जीआरपी), रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), तथा बम डिस्पोजल स्क्वाड (बीडीएस) की टीम ने एक घंटे तक ट्रेन की छानबीन की। एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया। हालांकि कोई भी अधिकारी इस संबंध में कुछ बोलने से बच रहा है।
जीआरपी ने बताया कि बुधवार देर रात करीब 11 बजकर 45 मिनट पर सूचना मिली थी कि बांद्रा गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस में बम रखा है। ट्रेन रोजाना रात 7 बजकर 55 मिनट पर आकर रात 8 बजे रवाना हो जाती। मगर बुधवार रात को ट्रेन करीब 11 बचकर 55 मिनट पर उज्जैन स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर पहुंची थी।
बम की सूचना पर उज्जैन पुलिस, आरपीएफ, जीआरपी तथा बीडीएस का बल प्लेटफार्म पर पहुंचा और पूरी ट्रेन की दो बार जांच की गई। करीब एक घंटे बाद ट्रेन को उज्जैन स्टेशन से रवाना किया गया। इस दौरान प्लेटफार्म नंबर चार पर आने वाली शांति एक्सप्रेस तथा सोमनाथ एक्सप्रेस को प्लेटफार्म नंबर छह से रवाना किया गया।
ये भी पढ़े: Covin App: कोविन एप अपडेट ना होने से विदेश जाने वाले लोगों को करना पड़ रहा है परेशानियों का सामना
ये भी पढ़े: दो दिन गर्मी से थोड़ी राहत के बाद मध्य प्रदेश में एक बार फिर तापमान में दिखा इजाफा
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…