होम / Breaking News: आखिर क्यों PM मोदी के कारण टला मल्लिकार्जुन खड़गे का MP दौरा?

Breaking News: आखिर क्यों PM मोदी के कारण टला मल्लिकार्जुन खड़गे का MP दौरा?

• LAST UPDATED : July 25, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), MP News: भोपाल मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चलते राजनीतिक दलों के बड़े नेताओं के दौरे चल रहे हैं। जिसके चलते कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का 13 अगस्त को सागर दौरा तय हुआ था। लेकिन, पीएम मोदी का दौरा तय होने के कारण उनकी इस टूर को फिलहाल के लिए टाल दिया गया है। अभी खड़गे के दौरे की अगली डेट तय नहीं की गई। माना जा रहा है अगस्त महीने में ही उनके दौरे की अगली तारीख तय की जाएगी।