होम / BSF Jawan Fired  हेडक्वार्टर में हुई इस घटना में हमलावर समेत पांच जवानों की मौत

BSF Jawan Fired  हेडक्वार्टर में हुई इस घटना में हमलावर समेत पांच जवानों की मौत

• LAST UPDATED : March 6, 2022

BSF Jawan Fired

इंडिया न्यूज़,भोपाल:

BSF Jawan Fired घटना अमृतसर(Amritsar ) की है जहां बीएसएफ के एक जवान ने अपने साथियों पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दी। बीएसएफ हेडक्वार्टर(BSF headquarters in amritsar) में हुई इस घटना में पांच जवानों की मौत हो गइ है। वहीं दो अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी जवान ने खुद को भी गोली मार कर जीवन लीला समाप्त कर ली है। वहीं घायलों को गुरू नानक देव अस्पताल (injured have been admitted to Guru Nanak Dev Hospital)में भर्ती करा दिया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। मामले की जानकारी जैसे ही उच्चाधिकारियों को लगी तो वह मौके पर पहुंच गए। इसके बाद पुलिस को सूचना देकर बुलाया गया।

BSF headquarters in amritsar

BSF headquarters in amritsar

Read More: Double Murder in Madhya Pradesh नाबालिग ने माता-पिता को मार कर घर में ही दफना दिया

ड्यूटी को लेकर तैश में आया आरोपी गन लेकर मेस पहुंचा

घायल जवानों ने बताया कि फायरिंग करने वाला जवान ड्यूटी को लेकर नाखुश चल रहा था, आज सुबह हम बटालियन 144 के लोग मेस में नाश्ता कर रहे थे। इसी दौरान बटालियन 155(Battalion 155) का सिपाही सत्यप्पा वहां आ पहुंचा। उस समय उसके हाथ में बंदूक थी। इससे पहले कि खाना खा रहे जवान कुछ समझ पाते उसने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी । गोलियां चलते  देख मेस में अफरा-तफरी मच गई। इसके कुछ ही क्षण के बाद सत्यप्पा ने खुद को भी गोली मार ली।

ड्यूटी को लेकर तैश में आया आरोपी गन लेकर मेस पहुंचा

ड्यूटी को लेकर तैश में आया आरोपी गन लेकर मेस पहुंचा

Read More: Human Trafficking in Bhopal महिला के साथ दुष्कर्म के मामले में पिता पुत्र समेत चार गिरफ्तार

पुलिस जांच में जुटी

घटना स्थल पर पुलिस ने पहुंच कर सबसे पहले मृतकों के शवों को कब्जे में लिया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं जिस हथियार से हमलावर ने घटना को अंजाम दिया है उसे भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस आगामी कार्रवाई के लिए प्रत्यक्षदर्शियों के बयान लेने में जुटी है। वहीं बीएसएफ के अधिकारी भी घटना को लेकर अचंभित हैं कि आखिर कोई ड्यूटी को लेकर ऐसा कैसे कर सकता है।

Read More: Road Accident in Riwa स्कूल से लौट रहे छात्र ट्रक की चपेट में आए, तीन की मौत दो घायल

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox