होम / Damoh News: बीएसपी की विधायक ने दी शराब के ठेकेदार को धमकी, 10 दिन में शराब दुकान नहीं हटाई तो आग लगा दूंगी

Damoh News: बीएसपी की विधायक ने दी शराब के ठेकेदार को धमकी, 10 दिन में शराब दुकान नहीं हटाई तो आग लगा दूंगी

• LAST UPDATED : June 29, 2022

इंडिया न्यूज़ ,Damoh News: दमोह जिले के पथरिया क्षेत्र की बहुजन समाज पार्टी की विधायक रामबाई ने शराब दुकान की शिकायत पर ठेकेदार को फोन कर धमकी दी है। उन्‍होेंने कहा है कि यदि 10 दिन के भीतर शराब दुकान नही हटाई तो वे दुकान में आग लगा देंगी।

जनसंपर्क के दौरान की थी महिलाओं ने शिकायत

दरअसल जनसंपर्क के दौरान महिलाओं द्वारा बस्ती में स्थित शराब दुकान एवं शराब दुकान के कारण महिलाओं के साथ होने वाली अभद्रता ,छींटाकशी की शिकायत की थी। जिस पर विधायक ने शराब ठेकेदार को फोन लगाकर 10 दिन में शराब दुकान हटाने की धमकी दी है। उन्होंने आम नागरिकों के सामने मोबाइल का स्पीकर चालू करते हुए कहां कि यदि आपने 10 दिन में शराब दुकान नहीं हटाई तो महिलाओं के साथ मिलकर हम दुकान में आग लगा देंगे, तुम हमारी रिपोर्ट भी नहीं कर पाओगे। शराब ठेकेदार द्वारा 15 दिन का समय मांगे जाने पर रामबाई ने कहा कि नहीं 10 दिन के अंदर ही शराब दुकान हट जाना चाहिए। अन्यथा पथरिया में भी शराब दुकान नहीं खोल पाओगे।

नगरीय निकाय चुनाव के दौरान महिलाओं ने की थी शिकायत

नगरीय निकाय चुनाव के दौरान बसपा के प्रत्याशियों के प्रचार के दौरान विधायक रामबाई पथरिया के वार्ड क्रमांक पांच में जब वह भ्रमण कर रही थीं। उसी समय वार्ड की महिलाओं ने शराब दुकान हटाने की उनसे मांग की थी। उनका आरोप था कि शराब दुकान की वजह से वह घर से नहीं निकल पाती हैं, उनका घर से निकलना दूभर हो गया है। शराबी महिलाओं के साथ छींटाकशी भी करते हैं। जिस कारण से वार्ड का माहौल भी खराब हो गया है, वहीं शराब ठेकेदार का यह भी कहना है कि जहां पर वर्तमान में शराब दुकान स्थित वह विगत 5 वर्षों से उसी स्थान पर है और शासन की अनुमति के अनुसार ही वहां खुली है,लेकिन इस प्रकार 10 दिन के अंदर शराब दुकान हटाना संभव नहीं है। बहरहाल विधायक की खुलेआम दी गई धमकी के चलते शराब ठेकेदार सकते में है।

Read More: कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना किसानों को धोखा देने का लगाया आरोप

Read More: बीजेपी विधायक ने कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत सदस्य को बताया पाकिस्तानी, विडियो वायरल

connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags: