बुधनी: बुधनी नगर को सुंदर एवं आकर्षक बनाये जाने के लिये मध्यप्रदेश सरकार एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रज्वल बुदनी के तहत सौंदर्यीकरण के करोड़ों रूपये कें विकास कार्य कराये जा रहे हैं इसी तारतम्य में नगर के वार्ड 4 में स्वामी विवेकानंद बस स्टेण्ड के बाहरी ओर एक सुंदर सेल्फी पाइंट बनाया गया जिसमें आज विवेकानंद जी की जयंती पर स्वामी विवेकानंद की नई प्रतिमा का अनावरण किया गया।
प्रतिमा के अनावरण अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि सहित स्कूली बच्चे एवं अन्य लोग शामिल हुये। यह सेल्फी पाइंट की सुंदरता रात में चमचमाती लाइटों से और ज्यादा बढ़ जाती है। जो कि लोगों को अपने पास आने के लिए मजबूर कर देती है और इस पाइंट ने नगर की खूबसूरती बढ़ा दी है ।