बता दें कि बुरहानपुर जिले में अतिक्रणकारियों ने नेपानगर के जंगलों में अवैध तरीके से पेड़ों की कटाई की है। पेड़ो की कटाई कर के 100 से ज्यादा टपरियां बना ली गई हैं। हालांकि उनमें में से ज्यादा तर टपरियों में कोई नहीं रहता है। इन्हें केवल कब्जा करने की नियत से बनाया गया है। इतना ही नहीं इन्होंने वनाधिकार अधिनियम के तहत दावे भी किए हैं।
बता दें पिछले दो दिनों से पुलिस अतिक्रमणकारियों पर कारवाई करने में लगी है। कल 18 मकानों को ध्वस्त किया गया था। साथ ही साथ जंगल में रह रहें बदमाश, लुटेरे और इनामी अपराधियो पर भी सख्त कार्यवाई की जा रही है। कल पुलिस ने शासकीय कार्य मे बाधा डालने के मामले में 13 महिलाओं को गिरफ्तार किया था। साथ ही डकैती में शामिल 5 अन्य आरोपियों को भी पकड़ा गया है।
बाकड़ी वन चौकी के मुख्य आरोपी फूलसिंह एवं रेरसिंग के मकानों को पुलिस प्रशासन ने ध्वस्त किया है। आज पानखेड़ा में 4 बुलडोजर जेसीबी, 8 ब्रजवाहन, एसटीएफ बल, अन्य जिलों से बुलाया गया। जिसके बाद इस झेत्र के अतिक्रमणकारियों द्वारा बनाए गए मकानों को ध्वस्त किया जा रहा है। यह कार्यवाई डीआईजी तिलक सिंह, कलेक्टर भव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा की उपस्थिति में की जा रही है। अभी तकरीबन 50 मकान तोड़ दिए गए हैं, आगे कार्यवाही जारी हैं।
ये भी पढ़े- चोरी की आशंका में सामूहिक पिटाई, नदी किनारे अधमरा मिला युवक
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…